#2 WWE को बड़ा और बेहतर बनाया
WWE आज एक बहुत बड़ी कंपनी है, और प्रोफेशनल रैसलिंग में आनेवाला हर रैसलर ये चाहता है कि वो कभी ना कभी इसमें काम करे। एक तरफ जहां विंस मैकमैहन इसका चेहरा थे, तो वहीं कुछ ऐसे भी थे जो बैकस्टेज इस काम को कर रहे थे। पैट पैटरसन एक ऐसा नाम हैं जिन्हें काफी पसंद किया गया और ये उनकी समझ का ही नतीजा था कि कंपनी इस स्तर पर पहुंच सकी।
उनके आइडियाज और विंस की समझ ने कुछ ऐसा धमाल मचाया कि आप चाहकर भी 90 के दशक में इस कंपनी और उसको शोज़ को छोड़ नहीं सकते थे। विंस ने जिस तरह से कंपनी को इस स्तर पर पहुंचाया वो काबिल-ए-तारीफ है। आप किसी भी तरह से पैट पैटरसन और उनकी समझ को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते हैं। जिन्होंने एक स्टेट लेवल की कंपनी को इतना बड़ा बनाया।
Edited by Ankit