WWE में विंस मैकमैहन के 'राइट हैंड' और रंबल मैच के जनक के बारे में 5 बड़ी बातें

Enter caption

#4 पहले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन थे

Enter caption

1979 में जब WWE ने इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप की शुरुआत की तो पैट पैटरसन पहले चैंपियन थे जो 1984 तक इस टाइटल को अपने पास रखने में कामयाब रहे। इस दौरान उन्होंने काफी अच्छा काम किया और रियो डी जेनेरियो में जीती चैंपियनशिप को उन्होंने काफी बड़े स्तर पर पहुँचा दिया।

इस समय एक चैंपियन ज़्यादा समय तक बेल्ट अपने पास नहीं रख पाता है लेकिन पैट पैटरसन में वो हुनर था कि वो 5 साल तक चैंपियन रहे और इस दौरान उन्होंने इस चैंपियनशिप को काफी आगे बढ़ाया।

आज इस टाइटल को काफी पहचान मिली हुई है लेकिन शुरूआती दिनों में इसे अपने पास रखकर उसे इस मुकाम तक पहुँचाना उनके हुनर के बारे में काफी कुछ बताता है। वो आज भी कुछ नया करने के लिए तैयार रहते हैं, और हो सकता है आनेवाले समय में हमें कुछ और देखने को मिले जिसमें इनकी क्रिएटिविटी दिखे।

youtube-cover

Quick Links

App download animated image Get the free App now