#2 सोंजय अब एक WWE प्रोड्यूसर हैं
WWE प्रोड्यूसर के तौर पर शायद ही हम उन्हें जानते होंगे। ये एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने कई अन्य रेसलर्स की तरह ही बैकस्टेज ड्यूटी में अपना योगदान दिया है। आपको बताते चलें कि वो इस समय रिंग से ज़्यादा कहानियों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रहे हैं। यही वजह है कि वो अब अमूमन रेसलर्स को आगे बढ़ाने या लड़ाई रोकने के लिए आते हैं। ये देखना होगा कि क्या वो रिंग में दोबारा कदम रखेंगे।
ये भी पढ़ें: 10 WWE महिला रेसलर्स जिन्होंने कैरेक्टर में बदलाव करते हुए साथी रेसलर्स पर अटैक किया
#1 इन्होंने हर कंपनी में चैंपियनशिप जीती हैं
सोंजय ने जिस भी कंपनी के साथ काम किया है वहां उन्होंने चैंपियनशिप जीती हैं। यही वजह है कि उनका होना एक अच्छी बात है। ये बात उन्हें और भी खास बनाती है। एक समय था जब उनका जलवा हर कोई देखना चाहता था क्योंकि अपने रेसलिंग मूव्स से इन्होंने काफी नाम कमाया।