जिमी 'सुपरफ्लाई' स्नूका के बारे मे 5 बातें जिन्हें आप भूल चुके हैं

jimmy-snuka-ecw-1484541030-800

आप जब भी किसी क्रूज़रवेट रैसलर को दर्शकों के मनोरंजन के लिए अपने शरीर को दांव पर लगाते देखें तो याद रखिए इसकी शुरुआत जिमी 'सुपरफ्लाई' स्नूका ने की थी। फिजी में स्टील केज पर से जानलेवा छलांग लगाने के बाद उन्होंने 'डेयरडेविल्स' की परिभाषा बदल दी। हर बार गुरुत्वाकर्षण को धोखा देकर उन्होंने प्रोफेशनल रैसलिंग में बदलाव लाया। स्नूका के कारण आज, प्रोफेशनल रैसलिंग ज्यादा एथेलेटिक और कलाबाजियों से भरा हुआ हो गया है। लम्बी बीमारी से संगर्ष करने के बाद आज जिम्मी 'सुपरफ्लाई' स्नूका हमारे बीच नहीं हैं। दुनिया ने एक लेजेंड खो दिया है, लेकिन शुक्र है WWE का जिसकी वजह से हम उन्हें याद कर पा रहे हैं। इस हॉल ऑफ़ फेमर के करियर पर एक नज़र डालते हैं और आपको उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें बताते हैं: #5 स्नूका पहले ECW हैवीवेट चैंपियन थे स्नूका, प्रोफेशनल रैसलिंग में बदलाव लानेवाले पहले चैंपियन थे। ECW यानी 'ईस्टर्न चैंपियनशिप रैसलिंग' के किकस्टार्ट के समय डॉन मुराको और टेरी फंक ने टॉड गॉर्डोन की मदद की थी। जब पॉल हेमन ने इस प्रमोशन को ख़रीदा तब वे नहीं चाहते थे की इसका नाम किसी क्षेत्र से जुड़ा जो और इसलिए उन्होंने इसका नाम बदलकर "एक्सट्रीम चैंपियनशिप रैसलिंग" रख दिया। लेकिन इसके शुरुआती दिनों में स्नूका इसके उभरते हुए स्टार थे। हालांकि आज कोई स्नूका को ECW से नहीं जोड़ता, लेकिन अप्रैल 1992 में स्नूका ने सेल्वतौर बेलोमो को फाइनल में हराकर टूर्नामेंट का पहला ECW हैवीवेट चैंपियनशिप जीता। हालांकि अगले ही दिन उन्हें जॉनी हॉटबॉडी के हाथों उन्हें ख़िताब हारना पड़ा, लेकिन बाद में उन्होंने इसे वापस जीत लिया। 1992 के मध्य से लेकर 1994 तक स्नूका ECW के साथ दौरे पर जाते रहे। दुःख की बात है कि WWE स्नूका के ख़िताब को वैध नहीं मानती और उनके अनुसार 1994 में शेन डगलस पहले ECW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे। #4 वे 'रेसिस्ट' पाइपर पिट का हिस्सा थे jimmy-snuka-pipers-pit-1484542327-800 मिज़ टीवी, द हाईलाइट रील, कटिंग ऐज, एम्ब्रोज़ असैलुम और द केविन ओवन्स शो के पहले पाइपर्स पिट हुआ करता था। जिसकी मेजबानी रौड़ी रोड्डी पाइपर किया करते थे। जिस तरह आज के शो फ्यूड शुरू करने की कोशिश करते हैं, उसी तरह ये शो उस ज़माने नए-नए फ्यूडस शुरू किया करती थी। शो के एक बदनाम एपिसोड पर एक्सप्लोसिव पाइपर ने जिम्मी 'सुपरफ्लाई' स्नूका को उनके मूल निवास को लेकर मज़ाक बनाया। स्नूका फिजी से है इसलिए पाइपर ने उनके मूल को तरह तरह के फल बताया। पहले पाइपर ने स्नूका की ओर केला उछाल कर उनका मजाक बनाया और फिर कहने लगे की उनके बाल अनानास जैसे हैं। उन्होंने स्नूका के सर पर नारियल मारकर दुश्मनी बढ़ाई। ये दुश्मनी 1984 तक चलता रहा जबतक स्नूका को पुनर्वसन के लिए नहीं भेजा गया। #3 स्नूका को TNA में मौका मिल सकता था jimmy-snuka-tna-1484545853-800 याद है वो समय जब TNA अच्छा हुआ करता था? 2004 के विक्टर रोड पर रौड़ी रोड्डी पाइपर और जिम्मी 'सुपरफ्लाई' स्नूका ने पाइपर पिट्स में का उनका यादगार सेगमेंट दोहराया स्नूका को नारियल से मारने की बात कबूली और स्नूका से इसका बदला लेने कहा। X-डिवीज़न के लिए ये अच्छा शो बन गया, वहीं यहाँ पर हमें स्नूका का असर देखने मिला। #2 अंडरटेकर के स्ट्रीक के वे पहले विरोधी थे undertaker-streak-1484544774-800 अंडरटेकर की यादगार स्ट्रीक का अंत ब्रॉक लैसनर ने रैसलमेनिया 30 पर किया। लेकिन उसके पहले तक ऐसा कोई रैसलमेनिया नहीं था जिसमें दर्शकों इस बात का विचार करते की क्या, 'इस बार स्ट्रीक टूटेगी या नहीं?' लेकिन कइयों को ये बात नहीं मालूम कि अंडरटेकर के स्ट्रीक के पहले विरोधी जिमी 'सुपरफ्लाई' स्नूका थे। रैसलमेनिया 7 पर अंडरटेकर ने उन्हें हराया और उसके बाद जो हुआ वो सभी को पता है। ये मैच करीब पांच मिनटों तक चला और इसे यादगार मैच के रूप में नहीं देखा जाएगा। लेकिन इसका असर सालों तक बरकार रहेगा। इस हार के बाद स्नूका कंपनी छोड़कर ECW में चले गए। #1 स्नूका ने फोली को हैल इन ए शैल से छलांग लगाने के लिए प्रेरित किया jimmy-snuka-cage-1484546901-800 युवा फॉली ने एक दिन स्कूल जाने के बदले मैडिसन स्क्वायर गार्डन में जिम्मी स्नूका और डॉन मुराको के बीच हो रहे स्टील केज मैच देखने पहुँच गए। उस मैच में स्नूका की हार हुई, लेकिन वहां पर उन्होंने डॉन मुराको को स्टील केज के अंदर द सुपरफ्लाई स्प्लैश दिया जिससे वे प्रसिद्ध हुए। फॉली इस मूव से काफी प्रेरित हुए और द फिनम के खिलाफ हैल इन ए शैल पर उन्होंने इसे आजमाया। वैसे उस समय द सैंडमैन, टॉमी ड्रीमर और बब्बा रे डडली भी मैच देखने पहुंचे थे। शायद उन्हें भी स्नूका से प्रेरणा मिली थी।