Ad
अंडरटेकर की यादगार स्ट्रीक का अंत ब्रॉक लैसनर ने रैसलमेनिया 30 पर किया। लेकिन उसके पहले तक ऐसा कोई रैसलमेनिया नहीं था जिसमें दर्शकों इस बात का विचार करते की क्या, 'इस बार स्ट्रीक टूटेगी या नहीं?' लेकिन कइयों को ये बात नहीं मालूम कि अंडरटेकर के स्ट्रीक के पहले विरोधी जिमी 'सुपरफ्लाई' स्नूका थे। रैसलमेनिया 7 पर अंडरटेकर ने उन्हें हराया और उसके बाद जो हुआ वो सभी को पता है। ये मैच करीब पांच मिनटों तक चला और इसे यादगार मैच के रूप में नहीं देखा जाएगा। लेकिन इसका असर सालों तक बरकार रहेगा। इस हार के बाद स्नूका कंपनी छोड़कर ECW में चले गए।
Edited by Staff Editor