जिमी 'सुपरफ्लाई' स्नूका के बारे मे 5 बातें जिन्हें आप भूल चुके हैं

jimmy-snuka-ecw-1484541030-800
#1 स्नूका ने फोली को हैल इन ए शैल से छलांग लगाने के लिए प्रेरित किया
jimmy-snuka-cage-1484546901-800

युवा फॉली ने एक दिन स्कूल जाने के बदले मैडिसन स्क्वायर गार्डन में जिम्मी स्नूका और डॉन मुराको के बीच हो रहे स्टील केज मैच देखने पहुँच गए। उस मैच में स्नूका की हार हुई, लेकिन वहां पर उन्होंने डॉन मुराको को स्टील केज के अंदर द सुपरफ्लाई स्प्लैश दिया जिससे वे प्रसिद्ध हुए। फॉली इस मूव से काफी प्रेरित हुए और द फिनम के खिलाफ हैल इन ए शैल पर उन्होंने इसे आजमाया। वैसे उस समय द सैंडमैन, टॉमी ड्रीमर और बब्बा रे डडली भी मैच देखने पहुंचे थे। शायद उन्हें भी स्नूका से प्रेरणा मिली थी।

App download animated image Get the free App now