5 दिलचस्प बातें जो आपको WWE दिग्गज समोआ जो के बारे में जरूर जाननी चाहिए

WWE सुपरस्टार समोआ जो का आज जन्मदिन है
WWE सुपरस्टार समोआ जो का आज जन्मदिन है

#4 WWE सुपरस्टार समोआ जो को एक समय पर रिजेक्ट कर दिया गया था

Ad
youtube-cover
Ad

समोआ जो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है लेकिन एक ऐसा दौर भी था जब इन्हें रेसलिंग के योग्य भी नहीं समझा जाता था। ये कहना है समोआ जो का जिन्हें एक समय पर जिम रॉस जैसे दिग्गजों ने रेसलिंग के काबिल नहीं बताया था। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ जिम ही नहीं बल्कि कई अन्य लोगों ने भी इन्हें यही बात बताई थी।

इसके बावजूद समोआ जो अपने काम को बेहतर तरीके से करते गए और वक्त के साथ ये इतने पॉपुलर हो गए कि फैंस इन्हें मेन रोस्टर में देखने की जिद करने लगे। ये वो दौर था जब समोआ जो ने ये साबित कर दिया था कि मेहनत और लगन के आगे बड़ी से बड़ी मुश्किल भी हार जाती है।

#3 ये डांसर्स की फैमिली से ताल्लुक रखते हैं

डांसर्स की फैमिली से ताल्लुक
डांसर्स की फैमिली से ताल्लुक

समोआ जो एक ऐसे रेसलर हैं जिनका काम काफी अच्छा रहा है लेकिन बेहद कम लोग ही जानते होंगे की रिंग में मूव्स करने वाले समोअन सब्मिशन मशीन डांसर्स की फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। इनके माता पिता उसी परिवार का हिस्सा नहीं हैं जिससे जुड़े हुए समोअन रेसलर्स आपको WWE में दिखाई देते हैं।

Ad

ऐसा नहीं है कि समोआ जो ने अपने इस हुनर का कभी प्रदर्शन नहीं किया है। अगर आपने TNA Bound For Glory 2005 में इनकी एंट्री देखी हो तो आप इस हुनर की एक झलक प्राप्त कर चुके होंगे। समोआ जो उन रेसलर्स में से हैं जो कभी भी किसी भी काम को कमतर तरीके से नहीं करते हैं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications