5 चीजें जो आप शायद रॉयल रम्बल के बारे में नहीं जानते

20120129_rr_kane_l_v-1453400960-800

रॉयल रम्बल इस सनडे औरलैंडो के एमवेय सेंटर में होगा। ये पीपीवी कंपनी में काफी ज्यादा फेमस है। इस रॉयल रम्बल का मैच सबसे अच्छा और एक्साइटिंग मैच होता है। WWE ने सभी रॉयल रम्बल मैचों को अच्छे से प्रोमोट किया है। इसके फैक्ट्स और फिगर्स की बात करना ज्यादा इंटरस्टिंग होगा। ऑस्टिन 3 बार रॉयल रम्बल मैच को जीत चुके हैं। एक सिंगल रम्बलमें 12 सबसे ज्यादा एलिमिनेट हुए हैं। शॉन माइकल्स पहले रेसलर थे जो नंबर वन जाकर मैच जीते थे। हालांकि रॉयल रम्बल के काफी सारे फैक्ट मजेदार हैं, जिनके बारे में आप शायद ही जानते हों।

#1 केन रिकॉर्ड 18 रॉयल रम्बल मैच में उतर चुके हैं

WWE केन को रॉयल रम्बल लेजेंड मानता है।2001 रॉयल रम्बल में 11 एलिमिनेशन उनका रिकॉर्ड था, जिसे 2014 में रोमन रेंस ने तोड़ा था। रॉयल रम्बल के इतिहास में केन को सबसे ज्यादा 43 एलिमिनेशन का सामना करना पड़ा है। इसी वजह से इतिहास में उनको सबसे ज्यादा एलिमिनेशन का सामना करना पड़ा है। आप चाहे माने या न माने केन ने 18 रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा लिया है। 1996 में पहली बार वो आइजक यानकेम के तौर पर आए थे। फेक डीजल के तौर पर वो रॉयल रम्बल मैच में आ चुके हैं। लेकिन इतने रॉयल रम्बल में हिस्सा लेने के बाद भी WWE ने उन्हें एक बार भी जीत के काबिल नहीं समझा।

#2 ओवन हार्ट ने पहली बार नॉन टेलीवाइज्ड रॉयल रम्बल जीता था

bret-and-owen-1453401752-800

7 बार ऐसा हुआ है जब रॉयल रम्बल पीपीवी की तरह नहीं हुआ है। इन 7 मैचों में से 5 मैच रॉ या स्मैकडाउन में टेलीवाइज्ड हुआ है, इनमें से 2 नॉन टेलीवाइज्ड इवेंट थे। इन 7 में से 1 में ही 30 रेसलर शामिल हुए हैं। ये 1994 में मैडिसन स्कैवर गार्डन में हाउस शो हुआ था। हार्ट फैमिली के लिए ये मैच यूनिक डबल में तब्दील हो गया। ओवन के भाई ब्रैट ने उस साल रॉयल रम्बल जीता था। 18 रेसलरों वाला रॉयल रम्बल जापान में हुआ था, जो अंडरटेकर जीते थे।

#3 लैक्स लुगर का रॉयल रम्बल दर्द

3f1b47a1f393181c1dd1bd78690ace4a-1453402341-800

रॉयल रम्बल के विजेता रेसलमेनिया में टाइटल के लिए लड़ेगें, इस कॉन्सैप्ट की शुरुआत 1993 से की गई थी। रॉयल रम्बल के विजेता अपने करियर की किसी न किसी दौर में WWE चैंपियन जरूर बनते हैं। लेकिन लैक लुगर के केस में ऐसा नहीं है, वो रॉयल रम्बल जीतने के बाद भी WWE चैंपियन नहीं बना पाए थे। ब्रैट हार्ट के साथ 1993 के रम्बल के सह विजेता लुगर थे। दोनों ही सुपरस्टारों का अलग-अलग मैच में रेसलमेनिया पर योको जुना से सामना हुआ था। लुगर अपना मैच हार गए थे लेकिन ब्रैट मैच जीतकर चैंपियन बन गए थे। लुगर उसके बाद WCW में चले गए थे और वहां 2 बार वर्ल्ड चैंपियन बने थे।

#4 100% रम्बल रिकॉर्ड

2003-brock-lesnar-and-kan-kane-royal-rumble-wwe_3070823-1453403229-800

3 रेसलर रॉयल रम्बल मैचों में कभी नहीं हारे हैं। क्योंकि जिस रॉयल रम्बल मैच में उन्होंने सामना किया है, उसे जीता है। इसमें जॉन स्टड, ब्रॉक लेसनर और विंस मैकमैहन का नाम शामिल है। बिग जॉन स्टड ने टैड डी बायस को हराकर 1989 का रॉयल रम्बल जीता था। लेकिन 1993 के बाद से ही रॉयल रम्बल जीतने वाले को रेसलमेनिया में टाइटल के लिए लड़ने का मौका मिला है। उस रेसलमेनिया में आंद्रे द जाइंट और डी बायस के मैच में स्टड को रैफरी बना दिया गया था। ब्रॉक लेसनर ने 2003 के रॉयल रम्बल में अंडरटेकर को हराया था और रेसलमेनिया 19 में कर्ट एंगल को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी। उसके बाद उन्होंने WWE छोड़ दिया था, जिसके बाद अब वो रम्बल में वापिस आए हैं। विंस मैकमैहन 1999 का रॉयल रम्बल जीते थे, लेकिन उन्होंने चैंपियनशिप त्याग दी थी।

#5 ए-ट्रेन

03-1453403930-800

चाहे वो ए-ट्रेन, एलबर्ट, टैनसाई या स्वीट टी हो, मैट ब्लूम के नाम एक वाहियात रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने रम्बल में किसी भी रेसलर को एलिमिनेट नहीं किया है। 6 फुट 7 इंच और 350 पाउंड के इस धासू रेसलर ने 6 बार रॉयल रम्बल में एंट्री की है, लेकिन वो किसी भी रेसलर को बाहर नहीं कर पाए हैं। यहां तक ही हॉर्न्सवॉगल ने भी रॉयल रम्बल मैच में एक रेसलर को एलिमिनेट किया है। ए-ट्रेन रेसलिंग से रिटायरमेंट ले चुके हैं। अभी ये रिकॉर्ड उन्ही के नाम रहा है। लेखक- क्रिएटिव कंट्रोल, अनुवादक- विजय शर्मा