#2 ओवन हार्ट ने पहली बार नॉन टेलीवाइज्ड रॉयल रम्बल जीता था
Ad
7 बार ऐसा हुआ है जब रॉयल रम्बल पीपीवी की तरह नहीं हुआ है। इन 7 मैचों में से 5 मैच रॉ या स्मैकडाउन में टेलीवाइज्ड हुआ है, इनमें से 2 नॉन टेलीवाइज्ड इवेंट थे। इन 7 में से 1 में ही 30 रेसलर शामिल हुए हैं। ये 1994 में मैडिसन स्कैवर गार्डन में हाउस शो हुआ था। हार्ट फैमिली के लिए ये मैच यूनिक डबल में तब्दील हो गया। ओवन के भाई ब्रैट ने उस साल रॉयल रम्बल जीता था। 18 रेसलरों वाला रॉयल रम्बल जापान में हुआ था, जो अंडरटेकर जीते थे।
Edited by Staff Editor