5 चीजें जो आप शायद रॉयल रम्बल के बारे में नहीं जानते

20120129_rr_kane_l_v-1453400960-800

#3 लैक्स लुगर का रॉयल रम्बल दर्द

3f1b47a1f393181c1dd1bd78690ace4a-1453402341-800

रॉयल रम्बल के विजेता रेसलमेनिया में टाइटल के लिए लड़ेगें, इस कॉन्सैप्ट की शुरुआत 1993 से की गई थी। रॉयल रम्बल के विजेता अपने करियर की किसी न किसी दौर में WWE चैंपियन जरूर बनते हैं। लेकिन लैक लुगर के केस में ऐसा नहीं है, वो रॉयल रम्बल जीतने के बाद भी WWE चैंपियन नहीं बना पाए थे। ब्रैट हार्ट के साथ 1993 के रम्बल के सह विजेता लुगर थे। दोनों ही सुपरस्टारों का अलग-अलग मैच में रेसलमेनिया पर योको जुना से सामना हुआ था। लुगर अपना मैच हार गए थे लेकिन ब्रैट मैच जीतकर चैंपियन बन गए थे। लुगर उसके बाद WCW में चले गए थे और वहां 2 बार वर्ल्ड चैंपियन बने थे।

App download animated image Get the free App now