#3 लैक्स लुगर का रॉयल रम्बल दर्द
Ad
रॉयल रम्बल के विजेता रेसलमेनिया में टाइटल के लिए लड़ेगें, इस कॉन्सैप्ट की शुरुआत 1993 से की गई थी। रॉयल रम्बल के विजेता अपने करियर की किसी न किसी दौर में WWE चैंपियन जरूर बनते हैं। लेकिन लैक लुगर के केस में ऐसा नहीं है, वो रॉयल रम्बल जीतने के बाद भी WWE चैंपियन नहीं बना पाए थे। ब्रैट हार्ट के साथ 1993 के रम्बल के सह विजेता लुगर थे। दोनों ही सुपरस्टारों का अलग-अलग मैच में रेसलमेनिया पर योको जुना से सामना हुआ था। लुगर अपना मैच हार गए थे लेकिन ब्रैट मैच जीतकर चैंपियन बन गए थे। लुगर उसके बाद WCW में चले गए थे और वहां 2 बार वर्ल्ड चैंपियन बने थे।
Edited by Staff Editor