#5 ए-ट्रेन
Ad
चाहे वो ए-ट्रेन, एलबर्ट, टैनसाई या स्वीट टी हो, मैट ब्लूम के नाम एक वाहियात रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने रम्बल में किसी भी रेसलर को एलिमिनेट नहीं किया है। 6 फुट 7 इंच और 350 पाउंड के इस धासू रेसलर ने 6 बार रॉयल रम्बल में एंट्री की है, लेकिन वो किसी भी रेसलर को बाहर नहीं कर पाए हैं। यहां तक ही हॉर्न्सवॉगल ने भी रॉयल रम्बल मैच में एक रेसलर को एलिमिनेट किया है। ए-ट्रेन रेसलिंग से रिटायरमेंट ले चुके हैं। अभी ये रिकॉर्ड उन्ही के नाम रहा है। लेखक- क्रिएटिव कंट्रोल, अनुवादक- विजय शर्मा
Edited by Staff Editor