मंगलवार 22 अगस्त को प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर और इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी डलास मैककार्वर का 26 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया। WWE सुपरस्टार डाना ब्रूक के साथ डलास मैककार्वर की अच्छी रिलेशनशिप थी और उन्होंने इंस्टाग्राम पर डलास के लिए एक खूबसूरत सा मैसेज भी लिखा। स्पोर्ट्सकीड़ा में हम सभी उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं और ईश्वर से कामना करते हैं कि वे मैककार्वर के परिवार और दोस्तों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। डलास मैककार्वर का जीवन छोटा जरूर था लेकिन यह बेहद सफल भी था। आइए नज़र डालते हैं उन 5 बातों पर जो आपको डलास मैककार्वर के बारे में जाननी चाहिए...
उन्होंने 21 साल की उम्र में बॉडी बिल्डिंग में कम्पीट करना शुरू किया था
डलास मैककार्वर का बॉडी बिल्डिंग के लिए पैशन हाईस्कूल में शुरू हुआ था और उन्होंने अपनी स्पोर्टिंग लाइफ की शुरआत बतौर फुटबॉलर की थी। उनकी साइज और स्ट्रेंथ के कारण उन्होंने बॉडी बिल्ड़िंग करनी शुरू की थी। बॉडी बिल्डिंग से उन्हें काफी सफलता भी मिली और उन्होंने काफी पैसे भी कमाए। डलास मैककार्वर 2017 में 6 फ़ीट 1 इंच और 300 पाउंड्स से ज्यादा वजनी थे।
उन्होंने ढेर सारी बॉडी बिल्डिंग कम्पटीशन जीतीं हैं
डलास मैककार्वर एक बेहद सफल बॉडी बिल्डर थे। IFBB के लिए कम्पीट करते वक्त उन्होंने 2012 से 2015 के बीच में पांच में से तीन सालों तक चैंपियन रहे थे। 21 साल की उम्र में अपने प्रो करियर में मैककार्वर नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे युवा रैसलर बने थे। मैककार्वर स्टेज में बेहद शानदार परफ़ॉर्मर थे और ज्यादातर रैसलर बॉडी बिल्डिंग कम्पटीशंस में खड़े होकर पोज़ दिखते हैं लेकिन मैककार्वर बेहद एथलेटिक भी थे।
उनके इंस्टाग्राम में 475k फॉलोवर्स हैं
मैककार्वर अपने बॉबी बिल्डिंग वर्क के कारण सेलेब्रेटी बन गए थे और उनके इंस्टाग्राम पेज में बड़ी फॉलोविंग है। काफी युवा बॉडी बिल्डर्स उन्हें अपना आदर्श मानते थे और उन्हें देखकर मोटिवेशन लेते हैं। मैककार्वर बेहद ही अच्छे मेसेज भी इंस्टाग्राम में देते थे और यह दिखाता है कि वह बेहद अच्छे व्यक्ति थे। वह अपनी लिफ्टिंग तकनीक के वीडियो भी पोस्ट करते थे। उनकी मौत के बाद से उनकी अचीवमेंट्स के बारे में फैंस ने काफी पोस्ट्स किये हैं।
इस साल की शुरुआत में उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था
ऑस्ट्रेलिया में हो रहे एक बॉडी बिल्डिंग कम्पटीशन में मैककार्वर को स्वास्थ्य की परेशानियां आ गईं थी। यह घटना 2017 के अर्नाल्ड क्लासिक में हुई थी जब वह दर्शकों के समाने बेहोश हो गए थे। उनके फेफड़ों में कुछ इन्फेक्शन आ गया था। मैककार्वर जल्द ही वापस अपने पैरों पर उठ खड़े हुए हैं और दर्शाया कि वह बेहद ही मोटिवेटेड इंसान हैं और सभी एथलीट उनसे प्रेरणा लेते हैं।
उनका खुद का क्लोथिंग ब्रांड है
मैककार्वर एक आंटोरप्रेन्योर भी थे। अपने स्पोर्ट्स सप्लीमेंट प्रोडक्ट को वह अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट में प्रमोट करते थे। उन्होंने अपनी क्लोथिंग ब्रांड भी शुरू की थी जिसका नाम 'आउट ग्रो द ईगो' था। अमेरका में यह जिम जाने वालों लोगों के बीच बेहद पॉपुलर था। वह अपनी गर्लफ्रेंड डाना ब्रूक के साथ अपने ब्रांड के लिए मॉडलिंग भी करते हुए नज़र आ चुके हैं। उनके ब्रांड का मोटिवेशन पर्सनल ड्रीम को अचीव करना था। लेखक: डेनियल क्रंप, अनुवादक: मनु मिश्रा