कर्ट एंगल के बारे में 5 ऐसी बातें जो फैंस को होनी चाहिए पता

angle8-1485080344-800
2 ) अपनी सफलता का श्रेय अपने सख्त ट्रेनिंग से भरे कार्यकाल को देते हैं
angle6-1485080399-800

कर्ट एंगल ने हमेशा से ही अपनी सफलता का श्रेय अपनी ट्रेनिंग को दिया है। एंगल जबरदस्त अंदाज में ट्रेनिंग करते थे। एंगल ने पहले भी कहा है कि ट्रेनिंग करके एग्जॉस्ट हो जाने के बाद वे और भी ज्यादा अच्छे से रैसलिंग करने में सफल होते हैं मुकाबले उसके जो वें 100 प्रतिशत ताजा हालात में कर पाते हैं। उनके दिन की शुरुआत होती है 6 मील दौड़ से जिसके बाद वे 40 हिल स्प्रिंट करते हैं और उसके बाद आधे घंटे तक रस्सी कूदते हैं। फिर लन्च के बाद वे तकनीक कसरत करते हैं। पूरी तरह से थकने के बाद वे शाम को हैवीवेट लिफ्टिंग और प्लायोमेट्रिक जम्प ट्रेनिंग करते हैं। आपको बता दें कि कर्ट एंगल महीने में सिर्फ डेड़ दिन की ही छुट्टी लेते हैं जिसमे वें कसरत नहीं करते हैं बाकी हर दिन वे इतनी कड़ी ट्रेनिंग करते हैं।