कर्ट एंगल के बारे में 5 ऐसी बातें जो फैंस को होनी चाहिए पता

angle8-1485080344-800
3) इनकी PPV स्ट्रीक
angle9-1485080458-800

कर्ट एंगल ने प्रो रैसलिंग को अपनी जिंदगी का एक हिस्सा बनाया है और उनका और प्रो रैसलिंग का रिश्ता ऐसा है जैसे कि मछली और जल का होता है। यह बात जग जाहिर है कि कर्ट एंगल का शुरूआती साल अभी तक के इतिहास में सबसे सर्वश्रेष्ठ है। जब बात रुकी के तौर पर शुरुआत की होती है तो केवल एजे स्टाइल्स जैसा नाम ही इनके टक्कर में आ सकता है। एंगल ने WWE में आकर शुरुआत के 11 महीनों में ही यूरोपियन चैंपियनशिप, इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप और किंग ऑफ़ द रिंग 2000 जीत लिया था। इसके अलावा इन्होंने WWE का सबसे बेस्ट टाइटल WWE चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया है। 1999 में अपना डेब्यू करके उन्होंने आने वाले 47 में से 46 PPV में शिरकत की। उन्होंने सिर्फ एक PPV इन्साररेक्सशन को छोड़ा था जिसके बाद उनका रैसलमेनिया 19 में ब्रॉक लेसनर के साथ मैच था जिसके बाद उनको छुट्टी लेनी पड़ी थी ताकि उनको गले में लगी चोट ठीक हो पाए ।