कर्ट एंगल एक बीस्ट हैं। ना सिर्फ रिंग में शारीरिक तौर, बल्कि मानसिक तौर पर भी । इसका सबूत हमको मिल गया था जब हमने उनका ब्रॉक लैसनर के साथ 60 मिनट का आयरन मैन मैच देखा था। ब्रॉक लेसनर के साथ एक आयरन मैन मैच बहुत ही भयंकर हो सकता है। तब कर्ट एंगल की स्तिथि बहुत ही खराब थी क्योंकि उस मैच के एक दिन पहले ही कर्ट एंगल की बहन की ड्रग ओवरडोज़ की वजह से मृत्यु हो गई थी । उनके मैच के ठीक एक दिन पहले उन्हें यह पता चला था कि उनकी बहन ले ऐनी की हेरोइने ओवरडोज़ की वजह से मृत्यु हो गई है। इस दुःख खबरी के बावजूद भी कर्ट एंगल ने अगले दिन हजारों लोगों के सामने ब्रॉक लैसनर के साथ शानदार प्रदर्शन दिया। इस बुरी घटना को लेकर मैच के बाद कर्ट एंगल ने खुद यह बताया कि उन्होंने मैच के ख़त्म होने तक अपनी बहन की मृत्यु के बारे में नहीं सोचा। https://youtu.be/m3CN37PAD2E