जब भी कर्ट एंगल और ब्रॉक लैसनर के WWE करियर के बारे में बात होगी तो उसमें इन दोनों के किस्से एक दूसरे के साथ उलझे हुए होंगे। यह दिन हैं स्मैक डाउन के रुथलेस अग्रेशन एरा के जब कर्ट और ब्रॉक के बीच काफी सारी दुश्मनी देखने को मिली। जब ब्रॉक लैसनर WWE में आए थे तब उनको देखकर लगता था कि उनको कोई नहीं रोक पाएगा। वे चलते हुए हार्डकोर मैच में भीड़ से निकल कर आए थे और सभी को उन्होंने धराशायी कर दिया था । उसके बाद से ब्रॉक के रास्ते में जो भी आया, वह उनके फिनिशिंग मूव F5 के सामने फीका पड़ जाता था। फिर चाहे वो रॉक हो ,बिग शो हो या फिर अंडरटेकर । यह तब तक चल पाया जब तक रैसलिंग मशीन कर्ट एंगल ने उनका सामना रैसलमेनिया 19 में नहीं किया था। भले ही उस मैच में कर्ट एंगल की हार हुई थी मगर वे पहले ऐसे रैसलर बने जिन्होंने F5 फिनिशिंग मूव को किकआउट किया।