2- फ्रैडी मर्करी वो प्रेरणा मानते हैं
जो भी शिंस्के नाकामुरा को पहली बार देखता है, वो उनके करिश्मा और रॉकस्टार लुक पर कायल हो जाता है। शिंस्के नाकामुरा की एंट्रेंस का हर कोई दीवाना है। यह बात नाकामुरा की जो सबको जाननी चाहिए कि रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेमर फ्रैडी उनके प्रेरणास्रोत हैं। यह बात थोड़ी हैरान करने वाली है कि नकामुरा जैसे टेक्निकल सुपरस्टार के लिए बिल्कुल अलग प्रकार के प्रेरणास्रोत। जापानी सुपरस्टार एक बार मुस्तैक मैगजीन के कवर पर भी रहे हैं, जहां उन्होंने मर्करी की तरह ड्रैसअप हुए थे।
Edited by Staff Editor