3- वो जापानी म्यूजिक वीडियो में आए हुए हैं
शिंस्के नाकामुरा का करिस्मा उन्हें सबसे अलग बनाता है और उन्होंने ही जापानी रैसलिंग को विश्व भर में काफी फेमस बनाया हुआ है। उनके टैलंट के ऊपर नज़र पड़ी फैरेल विलियम्स की, जिन्होंने किंग ऑफ स्ट्रॉंग स्टाइल को उनके सिंगल म्यूजिक हिट 'happy' में जगह दी। शिंस्के नाकामुरा इस म्यूजिक में IWGP आईसी चैंपियनशिप के साथ आए और उनमें माइकल जैक्सन की झलक भी दिखी। छोटे से परफ़ोर्मेंस में ही नाकामुरा ने अपने लिए एक और नाम कमा लिया और वो था स्वैगसूके"
Edited by Staff Editor