4- डेनियल ब्रायन के साथ ट्रेनिंग और उनके साथ रह भी चुके हैं नाकामुरा
Ad
WWE में डेनियल ब्रायन का यैस मोमेंट की शुरुआत करना, या फिर शिंस्के नाकामुरा का किंग ऑफ स्ट्रॉंग स्टाइल का तमगा हासिल करने से पहले यह दोनों सुपरस्टार्स 2000 की शुरुआत में साथ में ही रहते थे। यह दोनों WWE हॉल ऑफ फेमर एंटोनियो इनोकी के अंडर न्यू जापान प्रो रैसलिंग में ट्रेनिंग करते थे। ब्रायन और नाकामुरा कुछ समय के लिए रूममेट थे। इस बात का खुलासा खुद ब्रायन ने रैसलमेनिया 31 के मीडिया टूर के समय किया था। हालांकि ब्रायन इस समय स्मैकडाउन लाइव का मैनेजर है और देखना होगा कि क्या इन दोनों के रिश्ते में कुछ बदलाव आता है।
Edited by Staff Editor