5- शानदार कंपीटीटर
Ad
शिंस्के नाकामुरा को मेन रोस्टर में नए स्टार के तौर पर देखा जाता है, लेकिन वो पिछले 15 साल से रैसलिंग कर रहे हैं। इस बीच वो काफी बेहतरीन कंपीटीटर बनकर निकले हैं।
नाकामुरा की जो रेपुटेशन है, वो NXT में आने के बाद भी खत्म नहीं हुई और यहाँ आने के 4 महीने के अंदर ही वो NXT चैम्पियन बन गए थे। इसके अलावा उन्हें NXT के सालाना अवॉर्ड्स में मेल कंपीटीटर और ओवरऑल कंपीटीटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला।
Edited by Staff Editor