WWE रॉ का अगला पीपीवी नो मर्सी 24 सितंबर (भारत में 25 सितंबर) को लॉस एंजलिस के स्टेपल्स सैंटर में होगा। WWE पहले ही नो मर्सी पीपीवी के 2 सबसे बड़े मैचों का एलान कर चुकी है।
यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन, सिंगल्स मैच में जॉन सीना और रोमन रेंस की टक्कर होगी। ऐसे में अब से नो मर्सी तक का हर रॉ एपिसोड बेहद खास हो जाएगा क्योंकि WWE को कई अन्य मैचों के एलान करने हैं और बड़े मैचों का बिल्ड अप करना है। पिछले हफ्ते रॉ में काफी उथल-पुथल हुई थी। ऐसे में इस हफ्ते पिछली बार के एक्शन का रिएक्शन देखने को मिल सकता है।
कल होने वाली रॉ में इन 5 बड़े सवालों का जवाब मिलेगा:
ब्रॉन स्ट्रोमैन कैसे लैसनर के अपशब्दों का जवाब देंगे ?
1 / 5
NEXT