WWE द्वारा निकाले गए महाबली शेरा के बारे में 6 बातें जो शायद आप नहीं जानते

cid-1445132547-800

महाबली शेरा को WWE द्वारा कंपनी में शामिल किए हुए 7-8 महीने ही हुए थे कि उनको रिलीज़ करने की खबर फैंस के सामने आ गई। शेरा भारत में पहले से ही काफी पॉपुलर हैं और वो आगे चलकर WWE के लिए अच्छा विकल्प हो सकते थे। लेकिन अब शेरा WWE का हिस्सा नहीं है और हो सकता है कि वो वापिस इम्पैक्ट रैसलिंग में चले जाएंगे। आइए शेरा के बारे में ऐसी बातें जानने की कोशिश करते हैं, जो आपको पहले नहीं पता थी।

#6 वो CID पर दिख चुके हैं

महाबली शेरा भारतीय टीवी पर सबसे लम्बे समय से चलते आ रहे शो CID में भाग ले चुके हैं। वो इसके एक एपिसोड का हिस्सा थे और सेट पर उन्होंने जो समय बिताया उसका उन्होंने भरपूर आनंद लिया।

#5 PWI की लिस्ट में रैंक पाना

indian-professional-wrestler-mahabali-shera-353957-1496751128-800

दो अवसरों पर महाबली शेरा को PWI टॉप 500 रैसलर्स की सूची में जगह मिली थी। साल 2012 में इस भारतीय रैसलर को सबसे अच्छी रैंकिंग मिली जहां उन्हें 138 वां स्थान दिया गया। ये रैंक भले ही सुनने में आकर्षक न लगें लेकिन उन्होंने इस दौरान जूसिन थंडर लीगर, ब्रे वायट, केंटा, ड्रू मैकेन्टीर और चावो ग्युरेरो जैसे स्टार्स को पछाड़ा था। इसके बाद वापस साल 2015 में शेरा को रैंक किया गया था। इसबार उनका रैंक 179 पर जा गिरा। लेकिन इस लिस्ट में जगह बनाना ही अपने आप मे बड़ी बात है क्योंकि यहां विश्व के सभी बड़े स्टार्स शामिल थे।

#4 उनका बचपन और प्रेरणाश्रोत

dara-singh6-1445132731-800

शेरा पहले से प्रोफेशनल रैसलिंग की ओर आकर्षित नहीं थे। बचपन मे उन्हें कबड्डी पसंद था और मुहल्ले में बच्चों के साथ यही खेला करते थे। इसमें उनके माता - पिता ने भी उनका साथ दिया लेकिन धीरे धीरे उनका झुकाव रैसलिंग की ओर होने लगा। उन्हें लगा कि केवल रैसलिंग के ज़रिए वो अपने देश और परिवार का नाम ऊंचा कर सकते हैं। इसके बाद ये उनका सपना बन गया और वो इसकी ओर काम करने लगे। इसके पीछे उनकी प्रेरणा थे दारा सिंह। जो दर्शक दारा सिंह के बारे में नहीं जानते उन्हें बात दूं कि दारा सिंह महान भारतीय रैसलर थे और उन्हें रैसलिंग ऑब्ज़र्बर न्यूज़ हॉल ऑफ फेम में भी जगह मिल चुकी है।

#3 रिंग का किंग वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन

0182_2-1445132753-800

शेरा को उनका पहला बड़ा ब्रेक रिंग का किंग के द्वारे मिला। साल 2011 से 2012 तक रिंग का किंग TNA की मदद से चलने वाला रैसलिंग प्रमोशन था। इस प्रमोशन में TNA के सुपरस्टार जैसे जेफ जेरेट, सोंजय दत्त, जेरेमी बोराश, मैग्नस, स्कॉट स्टेनर और कई अन्य स्टार्स भी थे। इसकी शुरुआत किंग का रिंग वर्ल्ड हैवीवेट चैंपिनशिप ढूंढने के लिए हुई और शेरा इसमें एक प्रतियोगी थे। वो निकोलस डिनशोर को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे लेकिन फिर स्कॉट स्टेनर द्वारा हार गए। लेकिन फिर इसके कुछ महीनों बाद टाइटल मैच में उन्होंने मैग्नस को हराकर ख़िताब अपने नाम किया। ये उनका पहला बड़ा ख़िताब था।

#2 उनका असली नाम

koya-1420901064-1427655815-1-1445132796-800

अक्सर रैसलर्स के पास कई नाम होते हैं और शेरा उनसे अलग नहीं हैं। अक्टूबर 17, 1990 को उनका जन्म हुआ था और उनका असली नाम अमनप्रीत सिंह है। जब उन्होंने रैसलिंग में कदम रखा तब उन्होंने अपना नाम महाबली शेरा रख लिया। फिर इसे बदलकर उन्होंने महाबली वीरा नाम कर दिया। हालांकि दोनों नाम एक जैसे ही हैं। सेप्टेंबर 2014 में वो महाबली शेरा के नाम से डेब्यू करने वाले थे लेकिन किसी कारण से ऐसा हो नहीं पाया। इसके बाद उन्होंने 2015 में खोया नाम से जेम्स स्टोर्मस रेवोलुशन में डेब्यू किया। इस हील स्टेबल के साथ उन्होंने अच्छा काम किया और अपने करियर की अच्छी शुरुआत की।

#1 उन्हें कर्ट एंगल ने ढूंढा

m_3_0-1-1445132866-800

कर्ट एंगल रैसलिंग बिज़नेस में एक बड़े सम्मानित व्यक्ति हैं। ओलंपिक पदक विजेता से उन्होंने अपने आप को प्रो रैसलिंग स्टार में बदल दिया। कर्ट एंगल ने ही महाबली शेरा को ढूंढ कर निकाला। एंगल इस भारतीय स्टार की काफी तारीफ किया करते थे और उन्ही की वजह से शेरा को TNA का करार मिला। ट्रेनिंग के दौरन भी एंगल ने शेरा की बहुत मदद की। TNA में जगह हासिल करने में शेरा की किस्मत तो अच्छी रही ही, इसके अलावा उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत भी की है। स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ इंटरव्यू में शेरा ने कहा था, “मैं कर्ट एंगल और उनके रैसलिंग करियर का बहुत सम्मान करता हूँ। मेरी किस्मत के साथ साथ मेरी कड़ी मेहनत ने मुझे TNA की ओर आने में मदद की।”