महाबली शेरा को WWE द्वारा कंपनी में शामिल किए हुए 7-8 महीने ही हुए थे कि उनको रिलीज़ करने की खबर फैंस के सामने आ गई। शेरा भारत में पहले से ही काफी पॉपुलर हैं और वो आगे चलकर WWE के लिए अच्छा विकल्प हो सकते थे।
लेकिन अब शेरा WWE का हिस्सा नहीं है और हो सकता है कि वो वापिस इम्पैक्ट रैसलिंग में चले जाएंगे। आइए शेरा के बारे में ऐसी बातें जानने की कोशिश करते हैं, जो आपको पहले नहीं पता थी।
#6 वो CID पर दिख चुके हैं
1 / 6
NEXT
Published 19 Sep 2018, 13:01 IST