NXT पर अपने हुनर का लोहा मनवा चुके एंड्राडे 'सिएन' अल्मास ने मेन रॉस्टर पर डेब्यू करते ही इंग्लैंड के लोकल टैलेंट जेक कॉन्स्टेनटिनो को हराकर जीत के साथ अपनी शुरुआत की। उनका NXT करियर आपको याद होगा जहां उन्होंने जॉनी गर्गानो को NXT टेकओवर: फिलाडेल्फिया में हराया था और अब उनके द्वारा मेन रॉस्टर पर कुछ धमाल किए जाने कि संभावना है। आज हम आपको उनसे जुड़ी 5 चीज़ों के बारे में बताने वाले हैं जो आप नहीं जानते:
#5 स्मैकडाउन के सबसे कम उम्र के मेल रैसलर
2003 में रैन्ने डुपरी को जब ला रेजिस्टेंस के अंदर मौका मिला और वो 19 साल की उम्र में चैंपियन थे। वो दिन अब पुराने हो गए और अगर निकोलस का रैसलमेनिया 34 वाला स्टंट हटा दें तो आप ये मान सकते हैं कि 28 साल की उम्र में ये ही इस समय सबसे कम उम्र के रैसलर हैं।
#4 अल्बर्टो डेल रियो ने उन्हें WWE में बने रहने की सलाह दी
अल्बर्टो डेल रियो एक ऐसे रैसलर हैं जिन्हें WWE के साथ रहने का अनुभव है और वो एक मैक्सिकन हैं। जब अल्मास को अच्छे मौके नहीं मिल रहे थे तो उन्होंने WWE छोड़ने की कोशिश थी। उस समय अल्बर्टो ने उन्हें काफी अच्छी सलाह दी जिसका जिक्र मिलेनियो के साथ मार्च 2018 में बात करते समय अल्मास ने किया था। उन्होंने बताया कि रियो ने उन्हें खुद का मुकाम और पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया।
#3 NXT के पहले 5-स्टार मैच में थे शामिल
जब डेव मेल्टज़र सरीखे रैसलिंग एक्सपर्ट या जर्नलिस्ट आपके मैच को 5 स्टार दें तो आप ये मानिए कि आपने धमाल किया है।कुछ ऐसा ही हुआ जब जॉनी गर्गानो और ये NXT टेकओवर: फिलाडेल्फिया में एक साथ थे। उनके बीच मैच को काफी सराहना मिली और डेव ने तो इसे अबतक का सबसे ज़बरदस्त मैच करार दिया। इससे पहले ला सोम्ब्रा के तौर पर जब वो CMLL के 82वें एनिवर्सरी शो का हिस्सा थे और एटलांटिस के साथ एक मास्क बनाम मास्क मैच में लड़ रहे थे। उस मैच को ****3/4 रेटिंग मिली थी।
#2 ट्रिपल एच चाहते हैं कि वह अंग्रेजी में प्रोमोज़ दें
अल्मास के करियर में जेलिना वेगा के आने के बाद से ही एक अद्भुत माहौल बना है। NBC स्पोर्ट्स के साथ दिसम्बर 2017 में बात करते समय ट्रिपल एच ने कहा था कि जेलिना के आने से उनके प्रोमोज में जान तो आई है, लेकिन यह ज़रूरी है कि वो खुद इन प्रोमोज़ को कट करें और खुद को बेहतर बनाएं।
#1 IWGP चैंपियनशिप जीतने वाले अकेले मैक्सिकन
2013 में जब वो ला संबोरा की तरह लड़ते थे उस समय उन्होंने नाकामुरा को हराया था। उनकी IWGP चैंपियनशिप रेन सिर्फ 50 दिनों की थी। उस टाइटल के 7 साल लम्बे इतिहास में सबसे छोटी थी। इस समय तो ये दोनों ही हील्स की तरह से काम कर रहे हैं तो इनके बीच में हाल-फिलहाल में तो लड़ाई होती नहीं दिखती। लेखक: डैनी हार्ट अनुवादक: अमित शुक्ला