#3 NXT के पहले 5-स्टार मैच में थे शामिल
जब डेव मेल्टज़र सरीखे रैसलिंग एक्सपर्ट या जर्नलिस्ट आपके मैच को 5 स्टार दें तो आप ये मानिए कि आपने धमाल किया है।कुछ ऐसा ही हुआ जब जॉनी गर्गानो और ये NXT टेकओवर: फिलाडेल्फिया में एक साथ थे। उनके बीच मैच को काफी सराहना मिली और डेव ने तो इसे अबतक का सबसे ज़बरदस्त मैच करार दिया। इससे पहले ला सोम्ब्रा के तौर पर जब वो CMLL के 82वें एनिवर्सरी शो का हिस्सा थे और एटलांटिस के साथ एक मास्क बनाम मास्क मैच में लड़ रहे थे। उस मैच को ****3/4 रेटिंग मिली थी।
Edited by Staff Editor