उन्हें लगता था कि अमैच्योर रैसलिंग ही प्रो-रैसलिंग है
Ad
जेसन जॉर्डन शुरु से ही WWE के बड़े फैन थे और उन्होंने 7 साल की उम्र में ही रैसलिंग किया करते थे और उसे प्रोफेशनल रैसलिंग समझते थे। इंडियन यूनिवर्सिटी के लिए रैसलिंग करते वक्त वह लगातार 3 साल टॉप 15 रैसलर में रहे। वहां की जिम की दीवार पर उनका चेहरा भी पेंट किया गया है। अब वह WWE में हैं और हमें उम्मीद है कि वह आने वाले कई सालों तक फैंस को एंटरटेन करते रहेंगे। लेखक: ऋजु दासगुप्ता, अनुवादक: मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor