#4 शुरुआत मैच एक ब्रांड के लिए ही था
एलिमिनेशन चैंबर में हमें हमेशा कुछ बढ़िया पल देखने को मिले हैं। जब इस चैंबर को पहले लोगों के सामने दिखाया गया था, तब इसे रॉ और स्मैकडाउन दोनों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता था। जब एरिक बिशफ, जोकि उस समय रॉ के जनरल मैनेजर थे, उन्होंने इस चैंबर मैच की शुरुआत रॉ के टैलेंट को दिखाने के लिए की थी। हालांकि शुरुआत में, इसे केवल एक ब्रांड के लिए ही बनाया गया था लेकिन साल 2006 में इसे ECW के पे-पर-व्यू दिसंबर टू डिसमेंबर पे-पर- व्यू में यह मैच दूसरे ब्रांड का इवेंट बन गया था। जिसके कुछ सालों बाद इस मैच को नो वे आउट पे-पर-व्यू के लिए ही रखा गया।
Edited by Staff Editor