#3 काफी सारी इंजरी चैंबर मैच या इवेंट में देखने को मिली
रैसलर्स को हर मैच में चोटिल होने का जोखिम उठाना पड़ता है। रैसलर्स के अनुसार रैसलिंग में खतरे अनगिनत हैं। हर चैंबर मैच में काफी सारे इंजरी हमें देखने को मिली है। पहले एलिमिनेशन चैंबर मैच में ट्रिपल एच भी एक खतरनाक इंजरी से जूझे थे, जब रॉब वैन डैम ने टॉप रोप से छलांग लगाई थी जिसके बाद ट्रिपल एच चोटिल हो गए थे। इस मैच में ट्रिपल एच की कलाइयों में भी चोट लग गई थी। इसके अलावा साल 2010 में शेमस भी मैच के दौरान चोटिल हुए थे और अंडरटेकर भी इस इवेंट में चोटिल हुए थे लेकिन अपने मैच में नहीं बल्कि अपनी एंट्रेंस के दौरान।
Edited by Staff Editor