#2 इस मैच के कई अवतार हैं
एलिमिनेशन चैंबर की बनावट में इसके काफी सारे डिजाइन बनाए गए थे। इसलिए इस चेंबर का आज का डिजाइन इसका ओरिजिनल डिजाइन नहीं है, लेकिन कई संशोधनों का परिणाम है। WWE इस चैंबर को ऐसा बनाना चाहती थी जैसा फैंस ने कभी देखा भी ना हो। चाहे वह इसका स्ट्रक्चर हो या फिर इसकी दीवारें, कुल मिलाकर इसका डिजाइन काफी अलग है। स्ट्रक्चर की बनावट में करीब 2 महीने का समय लगा था और इसमें करीब 2.5 लाख अमेरिकी डॉलर का खर्च आया था। इस स्ट्रक्चर के फ्रेम अकेले को ही 16 स्पोर्ट्स से खड़ा किया गया है और एक का वजन 300 पाउंड से भी ज्यादा है। इस चैंबर को काफी ऊंचाई में रखा जाता है और मैच के बाद इसे हर साल इसे दोबारा से जोड़ा जाता है।
Edited by Staff Editor