5 बातें जो आप Elimination Chamber के बारे में नहीं जानते होंगे

#1 इसके नियमों में काफी बदलाव किए गए हैं

यह तो हम सभी जानते हैं कि एलिमिनेशन चैंबर एक एलिमिनेशन जैसा मैच है जिसकी समानता बाकी मैचों से मिलती जुलती है। इस मैच की शुरुआत दो सुपरस्टार्स करते हैं, जिसके 5 मिनट बाद एक और रैसलर पोड से बाहर आता है और मैच में शामिल होता है। यही शर्त अब तक चल रही थी लेकिन कई बार इसके नियमों में बदलाव किए गए हैं। जैसा कि, जब इस मैच में टीम शामिल हुई तब हर 10 मिनट में 2 रैसलर मैच में शामिल होते थे। हालांकि साल 2012 के एलिमिनेशन चैंबर मैच में पिन फॉल और सब्मिशन के बाद ही हमें नए रैसलर मैच में अपनी जगह बना सकते। इस मैच में डिसक्वालीफिकेशन और काउंट आउट शामिल नहीं होते। इस मैच के कई नियम अब तक वैसे ही है और कुछ बदल चुके हैं। लेखक- मार्क मैडिसन अनुवादक- ईशान शर्मा

App download animated image Get the free App now