#3 उन्होंने बिज़नेस मैनेजमेंट की डिग्री ली है
Ad
जब इन्होंने रैसलिंग करना शुरू किया था तब उन्होंने काफी सारे प्रोमोशन्स के साथ काम भी किया था जिसमें इंटरनेशनल रैसलिंग कार्टेल भी शामिल है और इन्हें हर शो के लगभग $45 मिलते थे। यह कहने की जरूरत नहीं है कि इतनी कम सैलरी किसी रैसलर के लिए काफी नहीं होती। इसलिए इन्होंनेे जिम और दुकानों में भी काम करना शुरू किया ताकि वह ज्यादा पैसा कमा पाएं। इन्होंने 4 साल पढ़ाई कर बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री भी हासिल की है लेकिन इन्होंने कभी इसमें अपना करियर नहीं बनाया क्योंकि इनका दिल हमेशा से रैसलिंग की ओर था।
Edited by Staff Editor