#1 WWE ने उन्हें 4 बार रिजेक्ट किया था
Ad
द स्टीव ऑस्टिन शो के दौरान, इलायस ने इस बात का खुलासा किया कि WWE उन्हें चार बार पहले भी रिजेक्ट कर चुकी है। वह तीन बार FCW में जानें की कोशिश कर चुके हैं जो कि WWE की डैवलपमेंटल ब्रांड थी। उसके बाद उन्होंने डीन एम्ब्रोज़ के साथ हुए एक मैच के बाद NXT में जाने की कोशिश की। हालांकि एक और बार कंपनी ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। 6 महीने बाद, उन्हें कैन्यन सीमन द्वारा एक कॉल आया (जो की WWE के टैलेंट डेवलपमेंट टीम के सीनियर डायरेक्टर हैं) और उन्होंने इलायस को कंपनी में आने का ऑफर दिया। लेखक- डैनी हार्ट अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor