# उनकी माँ एक रेसलर बनना चाहती थीं
कुछ साल पहले सेड्रिक एलेक्जेंडर, कोल्ट कबाना के पॉडकास्ट “Art of Wrestling” में नजर आए थे और यहाँ उन्होंने बताया कि अलग रहने के कारण वो अपनी जिंदगी में अपने पिता से कुछ ही बार मिले हैं। वही वो अपनी माँ के काफी करीब रहे हैं और उन्होंने ही एलेक्जेंडर को प्रो रेसलिंग में करियर बनाने की सलाह दी थी।
सेड्रिक ने यह भी खुलासा किया कि उनकी माँ एक रेसलर बनना चाहती थीं लेकिन अपने पति से अलग होने के बाद उन्हें मजबूरन अपने रेसलर बनने के सपने को त्याग ऑफिस जॉब करनी पड़ी थी।
वो कहते हैं ना, हर आदमी की सफलता के पीछे एक औरत का हाथ होता है, एलेक्जेंडर की सफलता में उनकी माँ का बहुत बड़ा योगदान रहा है। वो खुद तो रेसलर नहीं बन पाईं लेकिन अपने बेटे को ज़रूर ऐसा करने की प्रेरणा दी थी।
यह भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े रिकॉर्ड जो साल 2020 में जरूर टूटने चाहिए