# रिंग ऑफ ऑनर से मिली सफलता
सेड्रिक एलेक्जेंडर की WWE में एंट्री तो काफी बाद में हुई थी लेकिन उनके करियर को एक नई उड़ान साल 2010 में मिली थी जब वो रिंग ऑफ ऑनर का हिस्सा हुआ करते थे। वहाँ उन्होंने 6 साल तक काम किया और उस समय वो सिंगल्स मुकाबलों के साथ-साथ टैग टीम मैच भी लड़ते थे।
हालांकि ROH में वो कभी वर्ल्ड टाइटल अपने नाम नहीं कर सके थे लेकिन उन्हें द यंग बक्स, रायनो, बॉबी फिश, शेल्टन बेंजामिन और चार्ली हास जैसे रेसलर्स के साथ रिंग साझा करने का मौका मिला था।
साल 2014 उनके लिए सबसे खास साबित हुआ क्योंकि उन्हें एजे स्टाइल्स, केविन ओवेंस, एडम कोल और टॉमैसो सिएम्पा समेत कई अन्य रेसलर्स के साथ फाइट करने का मौका मिला था। इस समय तक वो रिंग ऑफ ऑनर के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे।
यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 में रिटायरमेंट ले सकते हैं