पिछले कुछ दिनों से यह अफवाह आ रही है अंडरटेकर के खिलाफ एक मुकाबले के लिए शॉन माइकल्स रिटायरमेंट से निकलकर अपनी वापसी कर सकते हैं। माइकल्स ने आखिरी बार रैसलमेनिया 26 में द अंडरटेकर के खिलाफ एक 'स्ट्रीक बनाम करियर' मुकाबला लड़ा था जिसमें अंडरटेकर की जीत हुई और माइकल्स रिटायर हो गए थे।
माइकल्स ने कई बार इंटरव्यू में कहा है कि वह उन WWE सुपरस्टार्स में से एक बनना चाहते हैं जो रिटायरमेंट के बाद अपनी बात पर अडिग रहे। हालांकि, इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में हमें द अंडरटेकर और माइकल्स एक दूसरे का सामना करते हुए दिखे और जब उनसे पूछा गया कि वह रेस्पेक्ट के चलते रिटायरमेंट में हैं या फिर डर की वजह से अपनी वापसी नही कर रहे हैं, तब से ही यह अफवाह आने लगी कि अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के बीच एक और मुकाबला हो सकता है।
आइए जानते हैं ऐसी पांच चीजें जो आप माइकल्स और टेकर की दुश्मनी के बारे में नहीं जानते होंगे।