5 बातें जो आपको शॉन माइकल्स बनाम द अंडरटेकर के बारे में पता होनी चाहिए

Sha

पिछले कुछ दिनों से यह अफवाह आ रही है अंडरटेकर के खिलाफ एक मुकाबले के लिए शॉन माइकल्स रिटायरमेंट से निकलकर अपनी वापसी कर सकते हैं। माइकल्स ने आखिरी बार रैसलमेनिया 26 में द अंडरटेकर के खिलाफ एक 'स्ट्रीक बनाम करियर' मुकाबला लड़ा था जिसमें अंडरटेकर की जीत हुई और माइकल्स रिटायर हो गए थे। माइकल्स ने कई बार इंटरव्यू में कहा है कि वह उन WWE सुपरस्टार्स में से एक बनना चाहते हैं जो रिटायरमेंट के बाद अपनी बात पर अडिग रहे। हालांकि, इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में हमें द अंडरटेकर और माइकल्स एक दूसरे का सामना करते हुए दिखे और जब उनसे पूछा गया कि वह रेस्पेक्ट के चलते रिटायरमेंट में हैं या फिर डर की वजह से अपनी वापसी नही कर रहे हैं, तब से ही यह अफवाह आने लगी कि अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के बीच एक और मुकाबला हो सकता है। आइए जानते हैं ऐसी पांच चीजें जो आप माइकल्स और टेकर की दुश्मनी के बारे में नहीं जानते होंगे।

#5 90 के दशक के दौरान माइकल्स को पसंद नहीं करते थे द अंडरटेकर

आज के समय में शॉन माइकल्स NXT के सुपरस्टार्स को रैसलिंग सिखाते हैं। हालांकि, 1990 के दौरान ऐसा नहीं था और उस समय इनके साथ काम कर पाना काफी मुश्किल होता था। रैसलमेनिया 14 के दौरान उन्होंने बैकस्टेज में मौजूद लोगों को यह विश्वास दिलाया कि वह स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के खिलाफ अपना मेन इवेंट मुकाबला नहीं हारेंगे। उस समय माइकल्स से काफी सारे सुपरस्टार नाराज हो गए थे जिसमें द अंडरटेकर भी शामिल थे। साल 2002 में अंडरटेकर ने बताया कि अगर वो मुकाबलासही तरीके से ना होता तो वो रात माकलस के लिए अच्छी नहीं होती।

#4 खराब हो सकता था रैसलमेनिया 25 में उनका मुकाबला

Im

रैसलमेनिया 25 में शान माइकल्स और द अंडरटेकर के मुकाबले को अब तक के सबसे अच्छे मुकाबलों में से एक माना जाता है। साल 2017 में मार्टी इलायस ने यह खुलासा किया कि यह मैच 15 मिनट तक चलने वाला था लेकिन बाद में प्लान्स को बदल कर इसे 30 मिनट का बना दिया गया।

#3 19 साल पहले रिटायर हो गए होते दोनों रैसलर्स

The U

साल 2018 में भी यह खबर आ रही है कि शॉन माइकल्स और अंडरटेकर का मुकाबला अगले साल रैसलमेनिया में हो सकता है। एक समय ऐसा था जब द डेडमैन 34 साल की उम्र में रिटायर होने की सोच रहे थे। उन्होंने साल 2000 में NBC को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह काफी चोटों से जूझ रहे थे और इस कारण उन्होंने रिटायर होने के बारे में सोचा। हालांकि, एक बार जब वह पूरी तरह से रिकवर हो गए तब उन्होंने रैसलिंग को कुछ और समय तक करने का फैसला लिया।

#2 रैसलमेनिया 25 में कैमरामैन एक WWE सुपरस्टार था

Sim Snk

रैसलमेनिया 25 में हुए दोनों के मुकाबले का एक यादगार पल वो था जब द अंडरटेकर ने टॉप रोप से छलांग लगाई और शॉन माइकल्स ने कैमरामैन को उनके सामने ले आये ताकि अंडरटेकर से उनकी तकरार न हो। हालांकि, ये मूव काफी बेकार गया और कैमरामैन द अंडरटेकर को चोट लगने से बचाने में नाकामयाब रहा और टेकर मैट से टकरा गए। उन्हें ज्यादा चोट तो नहीं लगी और उन्होंने मैच को पूरा भी किया । बाद में पता चला कि वो कैमरामैन कोई और नहीं बल्कि सिम सनुका थे जो कि WWE सुपरस्टार टमिना के भाई हैं।

#1 रैसलमेनिया इतिहास के दो सबसे बड़े रैसलर्स

The Unde

कई WWE सुपरस्टार्स में रैसलमेनिया में अच्छी परफॉर्मेंस दी और खुद को बड़ा स्टार बनाया है लेकिन अंडरटेकर और शॉन माइकल्स से अच्छा कोई भी नहीं है। माइकल्स ने लगातार रैसलमेनिया में रेज़र रेमॉन, कर्ट एंगल, विंस मैकमैहन और द अंडरटेकर के साथ शानदार मुकाबले देकर 'मिस्टर रैसलमेनिया' का नाम पाया। वहीं टेकर ने लगातार 21 मुकाबलें रैसलमेनिया में जीतकर एक रिकॉर्ड भी बनाया जिसे फैंस हमेशा याद रखेंगे। लेखक- डैनी हार्ट; अनुवादक- आरती शर्मा