#2 रैसलमेनिया 25 में कैमरामैन एक WWE सुपरस्टार था
रैसलमेनिया 25 में हुए दोनों के मुकाबले का एक यादगार पल वो था जब द अंडरटेकर ने टॉप रोप से छलांग लगाई और शॉन माइकल्स ने कैमरामैन को उनके सामने ले आये ताकि अंडरटेकर से उनकी तकरार न हो। हालांकि, ये मूव काफी बेकार गया और कैमरामैन द अंडरटेकर को चोट लगने से बचाने में नाकामयाब रहा और टेकर मैट से टकरा गए। उन्हें ज्यादा चोट तो नहीं लगी और उन्होंने मैच को पूरा भी किया । बाद में पता चला कि वो कैमरामैन कोई और नहीं बल्कि सिम सनुका थे जो कि WWE सुपरस्टार टमिना के भाई हैं।
Edited by Staff Editor