WWE WrestleMania 30 में ट्रिपल एच के साथ एंट्री ली
Ad
अधिकतर फैंस सोचते हैं कि एलेक्सा ब्लिस पहली बार मेन रोस्टर पर 2016 में नजर आई थीं, लेकिन आपको बता दें कि उससे 2 साल पहले WWE WrestleMania 30 में ट्रिपल एच ने ग्रैंड एंट्री ली थी। इस दौरान एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट भी उनके साथ बाहर आई थीं। इस एंट्री के दौरान ब्लिस ने ट्रिपल एच के शोल्डर पैड्स को हटाया था। आपको ये भी याद दिला दें कि इसी शो में डेनियल ब्रायन ने ट्रिपल एच को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जगह पक्की की थी।
Edited by Aakanksha
