केन का जन्म स्पेन में हुआ था
Ad

Ad
केन उन सुपरस्टार्स में से एक है जिन्होंने प्रो-रैसलिंग में अपनी एरा में अलग पहचान बनाई है। अंडरटेकर के छोटे भाई के रुप में WWE में डैब्यू करने के बाद दो दशकों तक उनका करियर शानदार रहा और उन्हें कोई भी नही रोक पाया। WWE में वह ऐसे स्टार में से है जिन्होंने WWE के बाहर कदम नहीं रखा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि केन जन्म मैड्रिडस स्पेन में हुआ। केन की फैमिली यूएस अयरफोर्स में हाई रैकिंग पर थी, केन के जन्म के बाद वह जल्द ही यूएस लौटना चाहते थे, ताकि वह केन के भविष्य को लेकर कुछ सोच सकें।
Edited by Staff Editor