5 चीज़ें जो आप ब्रॉन स्ट्रोमन के बारे में नहीं जानते होंगे

उनका नाम स्ट्रॉंगमन से प्रभावित लगता है

वायट परिवार के बिल्कुल नए सदस्य ब्रॉन स्ट्रोमन अपने अद्भुत गेटअप से लोगों को हैरत में डाल देते हैं। दर्शक उनके इस गेटअप से चौंक जाते हैं। इस रहस्मयी रेसलर ने रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज पर ताबड़तोड़ हमला किया और उन्हें पछाड़ने में सफलता हासिल की, फिर अभी हाल में वायट परिवार के मुखिया ब्रे वायट ने इनके बारे में लोगों बताया। वह सिस्टर एबीगेल के ब्लैक शीप हैं। उनके पदार्पण को लोगों से हमेशा छुपा कर रखा गया था। उनके बारे में ऑनस्क्रीन अभी तक किसी को इतनी जानकारी नहीं थी। साथ ऐसे हील करैक्टर को ज्यादा दिन छुपाया भी नहीं जा सकता। यहां हम ब्रॉन एस्ट्रोमैन के बारे पांच बातें आपको बता रहे हैं जो आप पहले नहीं जानते थे:

#1 स्ट्रॉंगमैन

[caption id="attachment_15798" align="alignnone" width="642"] उनका नाम स्ट्रॉंगमन से प्रभावित लगता है[/caption] उनके नाम का आखरी हिस्सा स्ट्रॉंगमैन से कुछ हद तक मिलता जुलता है और ये उनके प्रोफेशन को ध्यान में रखकर ऐसा ही रखा गया है। कई रेसलरों की तरह स्ट्रोमन का भी कोई रेसलिंग बैकग्राउंड नहीं है। अभी उन्हें दो चार साल हुए हैं अपने रेसलिंग करियर को शुरू किये। लेकिन इन सालों में उन्होंने अपना एक अच्छा खासा मुकाम बना लिया है। जो उन्हें एक अच्छी पहचान दिलाता है। साल 2009 से लेकर 2012 तक उन्होंने अर्नाल्ड स्र्वार्ज़ेनेगर के नाम से होने वाले अर्नाल्ड वर्ल्ड चैंपियन का ख़िताब जीता था। इससे उन्हें काफी ज्यादा ख्याति मिली थी।

#2 यंग रेसलिंग करियर

[caption id="attachment_15797" align="alignnone" width="642"]ब्रॉन काफी पहले से इस प्रॉफ़ेशन में हैं ब्रॉन काफी पहले से इस प्रॉफ़ेशन में हैं[/caption] स्ट्रोमन ने काफी कम उम्र में ही रेसलिंग की तरफ आकर्षित होने लगे थे, उनका ये सपना 2013 में जाकर सफल हुआ है और उन्होंने अपना पहला पदार्पण मुकाबला 2015 में कुछ महीने बाद खेला। WWE के लिए उन्होंने 2013 में कॉन्ट्रैक्ट किया था। उस वक्त उन्हें अपनी हाईट 6'8 और 385 पौंड वजन से लोगों का खूब आकर्षण मिला था। लेकिन शुरू में उन्हें कुछ डार्क मुकाबले मिले थे लेकिन उसके बाद उन्हें मुख्य रोस्टर में लड़ने मौका जिससे उन्हें खूब लोकप्रियता हासिल हुई। वह बहुत कम ही रिंग में नजर आते हैं, जिससे फैन्स उनका इन्तजार भी करते हैं।

#3 एडम रोज़ के एक सहयोगी

[caption id="attachment_15796" align="alignnone" width="651"]एडम रोज़ की पार्टी में स्ट्रोमन एडम रोज़ की पार्टी में स्ट्रोमन[/caption] मुख्य रोस्टर में ब्रोन ने वायट परिवार के साथ रिंग में पदार्पण किया था। जहां वह ब्लैक शीप के गेटअप में नजर आये थे। उसके बाद वह रोज़बड के तौर एडम रोज़ के साथ पार्टीपूपर में नजर आए थे। जो सबको चौंकाने वाला था। ऐसे कई परफ़ॉर्मर हुए हैं जो एक ब्लिंक के बाद गायब से हो गये हैं। सीएम पंक, जॉन सीना के साथ रेसल्मेनिया शिकागो में नजर आये थे। शार्लेट, साशा बैंक और एलेक्सा ब्लिस को भी ट्रिपल एच ने रेसलमेनिया 30 में बेहतरीन पदार्पण मुकाबला दिया था। ऐसा ही बहुत समय पहले ब्रोन ने एडम रोज को कंधे के बूते ले जाकर किया था, जिससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ।

#4 उन्हें एक्टिंग करते हुए देंखे

youtube-cover

WWE में आने के बाद बहुत सारे रेसलर अभिनय की तरफ रुख करते हैं। लेकिन अभी ब्रोन इस तरफ नहीं गये हैं। हां उनकी एक्टिंग का नमूना हम एक 50 मिनट के वीडिओ के माध्यम से देख सकते हैं। जो ऊपर एक टीज़र के माध्यम से हम आपको दिखा सकते हैं। बाकी आप अगर इसे पूरा देखना चाहते हैं, तो इसे यूट्यूब पर जाकर देख सकते हैं। ब्रोन इस वीडिओ में एक कार चलाते हुए नजर आ रहे हैं। ये क्लिप बहुत ही अच्छा बन पड़ा है जिसमे ब्रोन को आप बोलते हुए सुन सकते हैं सिल्वर कलर के गेटअप में देख भी सकते हैं।

#5 यहां हम उन्हें न्यूट्रिशन के बारे में बोलते हुए देख सकते हैं

youtube-cover

इस वीडिओ में एस्ट्रोमन रिंग के अपने नेचर से पूरी तरह अलग नजर आ रहे हैं। इसमें वह शरीर को स्वस्थ रखने की टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं। उन्हें ऐसे देखना बड़ा ही कमाल का लग रहा है। उनका पूरा चेहरा बहुत ही चमकदार लग रहा है और एक अच्छे वक्ता भी हैं। ऐसे में उनके और ब्रे वायट के बीच पॉवर को लेकर संघर्ष हो सकता है। जो स्टोरीलाइन में देखना दिलचस्प साबित किया था। साथ ही उन्होंने खुद के वजन को भी 420 पौंड से कम करके 385 किया है। ऐसे में इस रेसलर को और इंटरव्यू की जरूरत है। लेखक-रेशमा रामचन्द्रन, अनुवादक-मनोज तिवारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications