#2 यंग रेसलिंग करियर
[caption id="attachment_15797" align="alignnone" width="642"] ब्रॉन काफी पहले से इस प्रॉफ़ेशन में हैं[/caption] स्ट्रोमन ने काफी कम उम्र में ही रेसलिंग की तरफ आकर्षित होने लगे थे, उनका ये सपना 2013 में जाकर सफल हुआ है और उन्होंने अपना पहला पदार्पण मुकाबला 2015 में कुछ महीने बाद खेला। WWE के लिए उन्होंने 2013 में कॉन्ट्रैक्ट किया था। उस वक्त उन्हें अपनी हाईट 6'8 और 385 पौंड वजन से लोगों का खूब आकर्षण मिला था। लेकिन शुरू में उन्हें कुछ डार्क मुकाबले मिले थे लेकिन उसके बाद उन्हें मुख्य रोस्टर में लड़ने मौका जिससे उन्हें खूब लोकप्रियता हासिल हुई। वह बहुत कम ही रिंग में नजर आते हैं, जिससे फैन्स उनका इन्तजार भी करते हैं।
Edited by Staff Editor