#3 एडम रोज़ के एक सहयोगी
[caption id="attachment_15796" align="alignnone" width="651"] एडम रोज़ की पार्टी में स्ट्रोमन[/caption] मुख्य रोस्टर में ब्रोन ने वायट परिवार के साथ रिंग में पदार्पण किया था। जहां वह ब्लैक शीप के गेटअप में नजर आये थे। उसके बाद वह रोज़बड के तौर एडम रोज़ के साथ पार्टीपूपर में नजर आए थे। जो सबको चौंकाने वाला था। ऐसे कई परफ़ॉर्मर हुए हैं जो एक ब्लिंक के बाद गायब से हो गये हैं। सीएम पंक, जॉन सीना के साथ रेसल्मेनिया शिकागो में नजर आये थे। शार्लेट, साशा बैंक और एलेक्सा ब्लिस को भी ट्रिपल एच ने रेसलमेनिया 30 में बेहतरीन पदार्पण मुकाबला दिया था। ऐसा ही बहुत समय पहले ब्रोन ने एडम रोज को कंधे के बूते ले जाकर किया था, जिससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ।
Edited by Staff Editor