#5 यहां हम उन्हें न्यूट्रिशन के बारे में बोलते हुए देख सकते हैं
इस वीडिओ में एस्ट्रोमन रिंग के अपने नेचर से पूरी तरह अलग नजर आ रहे हैं। इसमें वह शरीर को स्वस्थ रखने की टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं। उन्हें ऐसे देखना बड़ा ही कमाल का लग रहा है। उनका पूरा चेहरा बहुत ही चमकदार लग रहा है और एक अच्छे वक्ता भी हैं। ऐसे में उनके और ब्रे वायट के बीच पॉवर को लेकर संघर्ष हो सकता है। जो स्टोरीलाइन में देखना दिलचस्प साबित किया था। साथ ही उन्होंने खुद के वजन को भी 420 पौंड से कम करके 385 किया है। ऐसे में इस रेसलर को और इंटरव्यू की जरूरत है। लेखक-रेशमा रामचन्द्रन, अनुवादक-मनोज तिवारी
Edited by Staff Editor