5 मौके जब WWE में लैडर का इस्तेमाल हथियार की तरह किया गया

WWE में लैडर मैच सबसे खतरनाक मैचों में से एक हैं। करीब डेढ़ दशक से एज और क्रिस्चन, हार्डी बॉयज और डडली बॉयज ने इस मैच का स्तर काफी ऊपर उठा दिया है। इसलिए अब जो कोई रैसलर ये मैच खेलता है उसे उस स्तर जैसा ही प्रदर्शन करना होता है। अब लैडर का इस्तेमाल केवल ऊपर लटके हुए ख़िताब तक पहुँचने के लिए नहीं किया जाता, बल्कि इसे अब हथियार के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। इस लिस्ट में हम ऐसे 6 मौकों के बारे में बात करेंगे जब रैसलर्स ने लैडर का इस्तेमाल एक दूसरों को मारने के लिए किया: #1 जो मर्करी ने अपनी नाक तोड़ी

Ad
youtube-cover
Ad

यह एपिसोड देखने के बाद पता नहीं WWE इस लैडर मैच का स्तर कैसे बनाए रखेगी। ये मुकाबला साल 2006 में आर्मागेडन में खेला गया था। यहाँ पर मैट और जेफ़ हार्डी MNM, केन्द्रिक और लंदन, रीगल और टेलर के साथ फैटल फोर वे टैग टीम लैडर मैच खेल रहे थे। मैच में मैट से MNM के दोनों सदस्यों को लैडर के ऊपर पकड़ के रखा और जेफ उनपर कूदे। इससे लैडर पर झटका लगा और मर्करी की नाम फंस गयी। इसमें उनकी ऑर्बिटल हड्डी टूट गई और उनके नाम से खून बहने लगा। इस घटना के बाद जॉन मॉरिसन ने कहा, "घटना के समय मैं ऊपर की ओर देखा रहा था इसलिए ये मेरी गर्दन पर जा लगी। लेकिन मर्करी इसे सीधे देख रहे थे इसलिए ये उनकी नाक पर जा लगी। इस घटना का शिकार हम दोनों में से कोई भी हो सकता था। लेकिन ये पहले उन्हें लगी।" #2 एज और जेफ हार्डी हुए मैच से बाहर

youtube-cover
Ad

रैसलमेनिया 23 का मनी इन द बैंक लैडर मैच स्टार्स से भरा हुआ था। ब्रीफ़केस पर एज, रैंडी और हार्डी बोयज़ की नज़र थी। मैच में एक पल ऐसा था जब मैट एज को रिंग के बाहर लैडर पर रखेंगे और अपने भाई से उसपर कूदने को कहेंगे। जेफ़ रिंग के टॉप से एज पर कूदे। जेफ़ की सुसाइड जम्प थी। क्योंकि उनके कूदने से लैडर टूटी और दोनों स्टार्स को चोट लगी जिसकी वजह से उन्हें मैच छोड़ना पड़ा। अगर एक ही स्टंट में जेफ़ और एज जैसे लैडर मैच विशेषज्ञ बाहर हो जाये तो वो लम्हा मजेदार होगा। #3 क्रिस्चन के फ्रॉग स्प्लैश से लैडर टुटा

youtube-cover
Ad

2000 के अंत में क्रिस्चन ने WWE में वापसी की और आखिरकार WWE ने उनकी अच्छी बुकिंग की। ECW में शेल्टन बेंजामिन के साथ क्रिस्टिन ने फिउड किया। मैच को पे-पर-व्यू में ले जाया गया, जहां पर क्रिस्चन ने ये दिखाया की वें लैडर मैच में कितने घाटक है। कैप्टेन करिज्मा ने शेल्टन बेंजामिन को रिंग के बाहर लैडर पर रखा और उनपर फ्रॉग स्प्लैश से कूदकर लैडर तोड़ दिया। #4 लैडर के ऊपर जेफ़ हार्डी को मिला एज का स्पीयर

youtube-cover
Ad

थ्री वे मैच जिसमें एज और क्रिस्चन, हार्डी बोयज़ और द डडली बॉयज होते थे उसका सबसे यादगार लम्हा था स्पीयर। एक लैडर के टॉप पर जेफ थे और ख़िताब उठाने से केवल कुछ ही पल दूर थे, वहीँ दूसरे लैडर के टॉप पर से एज जेफ़ को स्पीयर दे देते हैं। ये सब 15 फ़ीट ऊपर होता है। ये WWE का सबसे खतरनाक हाई फ्लाइंग स्टंट था, लेकिन ये एक क्लासिक था। #5 जॉन मॉरिसन का लैडर पर मूनस्लॉट

youtube-cover
Ad

अगर कोई है जो जेफ़ हार्डी के स्टंट की बराबरी कर सके तो वो हैं जॉन मॉरिसन। ऐसा ही उन्होंने कुछ रैसलमेनिया में हमे कर के दिखाया। MITB मैच में जॉन मॉरिसन ने टॉप रोप से रिंग के बाहर मूनस्लॉट करने की तैयारी कर ली। इसका नतीजा आप खुद वीडियो में देख सकते हैं। लेखक: पिएत्रो मैक्सिमऑफ़, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications