WWE में लैडर मैच सबसे खतरनाक मैचों में से एक हैं। करीब डेढ़ दशक से एज और क्रिस्चन, हार्डी बॉयज और डडली बॉयज ने इस मैच का स्तर काफी ऊपर उठा दिया है। इसलिए अब जो कोई रैसलर ये मैच खेलता है उसे उस स्तर जैसा ही प्रदर्शन करना होता है।
अब लैडर का इस्तेमाल केवल ऊपर लटके हुए ख़िताब तक पहुँचने के लिए नहीं किया जाता, बल्कि इसे अब हथियार के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है।
इस लिस्ट में हम ऐसे 6 मौकों के बारे में बात करेंगे जब रैसलर्स ने लैडर का इस्तेमाल एक दूसरों को मारने के लिए किया:
#1 जो मर्करी ने अपनी नाक तोड़ी
यह एपिसोड देखने के बाद पता नहीं WWE इस लैडर मैच का स्तर कैसे बनाए रखेगी।
ये मुकाबला साल 2006 में आर्मागेडन में खेला गया था। यहाँ पर मैट और जेफ़ हार्डी MNM, केन्द्रिक और लंदन, रीगल और टेलर के साथ फैटल फोर वे टैग टीम लैडर मैच खेल रहे थे। मैच में मैट से MNM के दोनों सदस्यों को लैडर के ऊपर पकड़ के रखा और जेफ उनपर कूदे। इससे लैडर पर झटका लगा और मर्करी की नाम फंस गयी।
इसमें उनकी ऑर्बिटल हड्डी टूट गई और उनके नाम से खून बहने लगा।
इस घटना के बाद जॉन मॉरिसन ने कहा, "घटना के समय मैं ऊपर की ओर देखा रहा था इसलिए ये मेरी गर्दन पर जा लगी। लेकिन मर्करी इसे सीधे देख रहे थे इसलिए ये उनकी नाक पर जा लगी। इस घटना का शिकार हम दोनों में से कोई भी हो सकता था। लेकिन ये पहले उन्हें लगी।"
Published 06 Jun 2016, 16:14 IST