रैसलमेनिया 23 का मनी इन द बैंक लैडर मैच स्टार्स से भरा हुआ था। ब्रीफ़केस पर एज, रैंडी और हार्डी बोयज़ की नज़र थी। मैच में एक पल ऐसा था जब मैट एज को रिंग के बाहर लैडर पर रखेंगे और अपने भाई से उसपर कूदने को कहेंगे। जेफ़ रिंग के टॉप से एज पर कूदे। जेफ़ की सुसाइड जम्प थी। क्योंकि उनके कूदने से लैडर टूटी और दोनों स्टार्स को चोट लगी जिसकी वजह से उन्हें मैच छोड़ना पड़ा। अगर एक ही स्टंट में जेफ़ और एज जैसे लैडर मैच विशेषज्ञ बाहर हो जाये तो वो लम्हा मजेदार होगा।
Edited by Staff Editor