2000 के अंत में क्रिस्चन ने WWE में वापसी की और आखिरकार WWE ने उनकी अच्छी बुकिंग की। ECW में शेल्टन बेंजामिन के साथ क्रिस्टिन ने फिउड किया। मैच को पे-पर-व्यू में ले जाया गया, जहां पर क्रिस्चन ने ये दिखाया की वें लैडर मैच में कितने घाटक है। कैप्टेन करिज्मा ने शेल्टन बेंजामिन को रिंग के बाहर लैडर पर रखा और उनपर फ्रॉग स्प्लैश से कूदकर लैडर तोड़ दिया।
Edited by Staff Editor