SummerSlam के बाद होने वाली Raw में नजर आएंगे जॉन सीना

रैसलमेनिया 33 में अपने मैच के बाद जॉन सीना ने करीब 3 महीने के ब्रेक के बाद 4 जुलाई को हुए स्मैकडाउन में वापसी की। WWE ने उनकी वापसी से पहले ही बता दिया था कि सीना कंपनी में फ्री एजेंट के तौर पर वापसी करेंगे, जिसका साफ मतलब होगा कि वो किसी भी ब्रैंड में आ जा सकते हैं। सीना की वापसी के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वो कब रॉ में नजर आएंगे। ब्रुकलिन के बार्कलेज़ सैंटर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए सीना की रॉ में वापसी की अटकलों पर विराम लगा दिया है। उनके द्वारा किए गए ट्वीट से जानकारी मिलती है कि समरस्लैम के बाद होने वाली रॉ में जॉन सीना नजर आएंगे जोकि 21 अगस्त (भारत में 22 अगस्त) को होगी।

जॉन सीना की वापसी से पहले WWE ने एलान किया था कि वो फ्री एजेंट के रूप में वापसी करेंगे और दोनों ब्रैंड में नजर आएंगे। लेकिन 4 जुलाई को वापसी करने के बावजूद जॉन सीना सिर्फ स्मैकडाउन लाइव पर ही नजर आए। समरस्लैम के बिल्डअप के दौरान जॉन सीना की रॉ के लाइव इवेंट्स में नजर आने की तारीखें सामने आई थी। समरस्लैम से पहले होने वाले आखिरी स्मैकडाउन एपिसोड में जॉन सीना नजर आएंगे। वहां सीना अपने समरस्लैम के विरोधी बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच को लेकर बिल्ड अप कर सकते हैं। जॉन सीना ने स्मैकडाउन लाइव पर एजे स्टाइल्स, डीन एम्ब्रोज़, रूसेव और बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच लड़े हैं। रॉ में जाने के बाद फैंस को उनके मैच रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर, समोआ जो जैसे स्टार्स के साथ देखने को मिल सकते हैं। 20 अगस्त (भारत में 21 अगस्त) को होने वाले समरस्लैम में जॉन सीना का सामना सिंगल्स मैच मिस्टर मनी इन द बैंक बैरन कॉर्बिन के साथ होगा। इसके बाद सीना रॉ में हिस्सा बन जाएंगे, ऐसे में समरस्लैम में जॉन सीना की हार तय मानी जा सकती है।