द गेम, द किंग ऑफ किंग या फिर द सेरेब्रल एसेसन कहे, WWE यूनिवर्स में ट्रिपल एच को इन नामों से जाना जाता है। उन्हें अपने करियर के दौरान उन्हे कई निकनेम मिले। आप उनके इन नामों से अंदाजा लगा सकते हैं कि उनका WWE में किस तरह का करैक्टर रहा होगा। लगभग दो दशकों तक ट्रिपल एच ने चाहे वह बेबीफेस के रुप में या फिर हील के रुप में एक कभी न रुकने वाले की तरह रहे। अपने करियर के मुख्य समय में उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है, इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वह जिस स्टोरीलाइन में वह होते है वह शानदार होती थी। हालांकि इसी समय के दौरान कई ऐसे मौके आए जिसे WWE आपकी तरह भूलना चाहेगा। आप देख सकते है कि कई बार ऐसा हुआ जब रैसलमेनिया जैसे बड़े इंवेट पर ट्रिपल एच का फेल हो गया। आज हम रैसलमेनिया में हुए ट्रिपल एच के उन मैचो की बात करेंगे जो फेल हो गए।
ट्रिपल एच बनाम क्रिस जैरिको- रैसलमेनिया 18
आप जानते होंगे कि रैसलमेनिया जैसे बड़े इवेंट पर किस तरह का मैच होना चाहिए। जब आपके पास सभी समय के पंसदीदा द रॉक बनाम हल्क होगन मौजूद है तो जाहिर है कि लोग इसे ज्यादा पंसद करेंगे। वास्तव में इस मैच का फेल होने का केवल यही कारण नही था बल्कि ट्रिपल एच और क्रिस जैरिको भी उम्मीदों पर खरें नही उतर पाए। इस मैच के विफल होने के एक कारण ट्रिपल एच का एक वीर बेबीफेस होना भी था। कंपनी ट्रिपल एच को एक आईकन की तरह देखते है लेकिन क्या ऐसा सभी मानते थे इसका जवाब टोरंटो में हुए रात को देखने को मिला। वाकई यह एक भयानक मैच नही था लेकिन साथ ही हम यह कह सकते है कि यह मैच रैसलमेनिया के मेन इवेंट में नही होना चाहिए था।
ट्रिपल एच बनाम बतिस्ता- रैसलमेनिया 21
रैसलमेनिया 21 में ट्रिपल एच और बतिस्ता के बीच मैच के लिए बिल्ड अप बहुत अच्छा किया गया था। इस मैच का सेटअप बतिस्ता को अपने मेंटर को पूरी तरह से खत्म करने के लिए किया गया था और उन्हें वह मिला भी जिसके वह हकदार थे। हालांकि बतिस्ता ने टाइटल जरुर जीता लेकिन जिस अंदाज से लोगों को उम्मीद थी उस तरह से यह मैच बिल्कुल नही हुआ। इस पूरे मैच में देखा जाए तो पूरे मैच में ट्रिपल एच का दबदबा कायम था, लेकिन अतिंम समय में बतिस्ता ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत ली। टाइटल के दूसरे हाथों में जाने से लोग निराश थे और इसे ट्रिपल एच के फेल मैच की तरह देखा जाता है।
ट्रिपल एच बनाम बुकर टी - रैसलमेनिया 19
रैसलमेनिया 19 पर ट्रिपल एच vs. बुकर टी के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ। बुकर टी की स्टोरी ऐसी सेट की गई थी जैसे उन्हें शीर्ष पर आना है, और यह तब होता जब वह हैवीवेट चैंपियनशिप जीत लेते, लेकिन यह दुखद बात थी कि ऐसा नही हो सका। क्राउड के साथ बुकर शानदार थे, लेकिन इस मैच के परिणाम की बात करें तो सभी को जल्द ही एहसास हुआ कि असल में वह WCW पुरुष थे। देखा जाए तो बुकर टी को इस मैच में जीतना चाहिए था और यह अकेली चीज ट्रिपल एच के लिए काफी थी। हमें आपको बताने में यह काफी अच्छा लग रहा है कि इस मैच में जो हुआ सब सही था, लेकिन वास्तव में इसे और बेहतर किया जा सकता था।
ट्रिपल एच बनाम रोमन रेंस - रैसलमेनिया 32
कंपनी के इतिहास में यह सबसे बड़ा रैसलमेनिया था जब ट्रिपल एच और रोमन रेंस रैसलमेनिया में आमने-सामने थे। इस मैच में हम उम्मीद कर रहे थे कि बहुत सारी शानदार चीजें होंगी। इस मैच को और सफल बनाने के लिए और ड्रामा की जरुरत थी। कई सालों बाद इस मैच की शैली में ट्रिपल एच बिल्कुल भी फिट नही बैठ रहे थे। इस मैच में मेनिया जैसा फील बिल्कुल भी नही आ रहा था ऐसा लग रहा था जैसे हम NXT में लोगों की चैंट सुन रहे हो।
ट्रिपल एच बनाम रैंडी ऑर्टन - रैसलमेनिया 25
रैसलमेनिया 25 पर ट्रिपल एच बनाम रैंडी ऑर्टन के बीच सेट मुकाबला किसी सनसनीखेज से कम नहीं था। ऑर्टन लगभग 5 साल बाद इस मैच में ट्रिपल एच के खिलाफ बदला लेने के लिए तैयार थे। आप जानते हैं कि उन्होंने स्टेफनी को किस किया था और ट्रिपल एच को कई मौकों पर नीचा दिखाया। और इस तरह के फन को देखते हुए रैसलमेनिया में इस मैच में न तो कोई अलग से चीज जोड़ी गई न ही स्टोरीलाइन में कुछ खास नज़र आया। सबसे बड़ी समस्या यह थी कि यह मैच बहुत बोरिंग था। इस मैच को हम सफल मैच के रुप में नही देख सकते है।