एजे स्टाइल्स बनाम फिन बैलर
TLC टीएलसी पीपीवी में ब्रे वायट और फिन बैलर के बीच मैच तय था लेकिन ब्रे वायट के बीमार होने के बाद फिन बैलर ने एजे स्टाइल्स के साथ मुकाबला किया। जैसा की सबको उम्मीद थी वैसा ही हुआ। एजे स्टाइल्स और फिन बैलर के बीच हुआ मैच एक यादगार मैच रहा, जिसे हम काफी समय तक याद रखेंगे। TLC पीपीवी पर हुआ यह मैच इस पीपीवी के सबसे शानदार मैचों में से एक था।इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि इस मैच में किसकी जीत हुई या किसकी हार। एजे स्टाइल्स ने अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया।
Edited by Staff Editor