जॉन सीना की शानदार रिकवरी
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना भी चोटों से नहीं बच पाए, लेकिन हर बार सीना ने इन चोटों पर जीत पाई है। साल 2007 में सीना को मांसपेशियों की चोट लगने के कारण 7 महीने रिंग एक्शन से दूर रहना पड़ा था। चोट के कारण सीना 2007 में नो मर्सी पीपीवी में शामिल नहीं हो पाए थे। हालांकि सीना ने रॉयल रंबल पर वापसी करते रॉयल रंबल मैच जीता और फैंस के लिए एक बार फिर बड़े सुपरस्टार के रुप में सामने आ गए। इसके पीछे सीना की कड़ी मेहनत साफ नज़र आती है।
Edited by Staff Editor