ट्रिपल एच की शानदार वापसी
साल 2001 में ट्रिपल एच और स्टीव कोल्ड स्टीव ऑस्टिन एक हील टीम के रुप में थे और उनका मुकाबला टैग टीम टाइटल के लिए क्रिस जैरिको और क्रिस बेन्वा के साथ फिउड हुई। इस फिउड में ट्रिपल को चोट लग गई जिसके बाद ऐसा लग रहा थी कि वह कभी वापसी नहीं कर पाएंगे, लेकिन उन्होंने 2002 में मैडिंसन स्क्वायर पर वापसी की। इसके बाद वह रैसलमेनिया 18 के मेन इवेंट में शामिल हुए। ट्रिपल एच ने केवल शानदार वापसी की बल्कि जीत भी हासिल की।
Edited by Staff Editor