5 मौके जब ब्रॉक लैसनर ने अपनी बातों से बड़े सुपरस्टार्स की गंदी बेइज्जती की

802bd-1501517622-800

ब्रॉक लैसनर को WWE में कई चीजों के लिए जाना जाता है, लेकिन इनमें से एक चीज ऐसी है जिसके लिए वह नहीं जाने जाते हैं और वह है माइक्रोफोन पर बात करना। WWE में वह पॉल हेमन के जरिए अपनी बातों को रखते हैं और वह तभी बोलते हैं जब बोलने की जरुरत होती है। अगर किसी ने लैसनर के इंटरव्यू देखें होंगे तो वह यह जानते होंगे कि लैसनर बहुत सीधा और सटीक जवाब देते हैं। आज हम आपके लिए लैसनर के करियर के उन 5 मौके के बारें में बताने जा रहे हैं, जब लैसनर ने अपनी बातों से सुपरस्टार्स की गंदी बेइज्जती की।

जब ब्रॉक लैसनर ने कॉनर मैक्ग्रेगर की बेइज्जती की

समरस्लैम 2016 से पहले एक इंटरव्यू में एसआर शो में सैम रॉबर्टस ने ब्रॉक लैसनर से पूछा कि क्या वह WWE रिंग में कॉनर मैक्ग्रेगर का सामना करना चाहेंगे, तो लैसनर ने UFC लाइटवेट चैंपियन को ध्यान में रखते हुए क्या कि आप डिनर टेबल पर वहीं चीज दोबारा नहीं देखना चाहेंगे। अगर भविष्य में WWE में कॉनर मैक्ग्रेगर का सामना ब्रॉक लैसनर से होता है तो यह इंटरव्यू फिर से सुर्खियों में आ जाएगा।

जब डैना वाइट पर बोले लैसनर

34bfe-1501518274-800

रैसलमेनिया 31 के दौरान जब ब्रॉक लैसनर रोमन रेंस के साथ मेन इवेंट मैच के लिए शामिल होने वाले थे, तब ऐसी बातें सामने आई कि क्या लैसनर शो पर बने रहेंगे? इसके बाद UFC के प्रेसिडेंट डैना वाइट ने प्रो-रैसलिंग के बारे में टिप्पणी करते हुए इसे स्क्रिप्टेड बताया और खुद को इस एंटरटेनमेंट में बेहतर बताया। इसके बाद एक इंटरव्यू में जब लैसनर से इस टिप्पणी के बारें में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी छुपा हुआ नहीं है कि WWE स्क्रिप्टेड है या फेक, लेकिन WWE और UFC दोनों ही खुद को प्रमोट कर रहे हैं, इसके बावजूद विंस मैकमैहन UFC के प्रेसिडेंट डैना वाइट से बेहतर हैं।

UFC विमेंस डिवीजन पर बोले लैसनर

9f314-1501518911-800 (1)

ESPN को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान जब लैसनर से रोंडा राउजी के बारें अपने विचार रखने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी सफलता को श्रेय कमजोर UFC विमेंस डिवीजन को जाता है। लैसनर ने कहा कि वह कमजोर विमेंस डिवीजन के अंदर शानदार रही हैं, ऐसा लगता है कि वह विमेंस डिवीजन में एक मेन की तरह हैं। लैसनर ने यह बातें तब कहीं जब रोंडा अपने विरोधी पर काफी दबदबा बना कर रखती थी।

मार्क हंट पर बोले लैसनर

edf42-1501519521-800

कुछ साल पूर्व यूएफसी के साथ होने का दावा करने के बावजूद, लैसनर ने 2016 में मार्क हंट के खिलाफ ऑक्टागन में वापसी की थी। इसके दो महीने बाद लैसनर को समरस्लैम पर रैंड़ी ऑर्टन का सामना करने वाले थे। लैसनर के मार्क से साथ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस में जब उनसे मार्क हंट की क्षमता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मार्क को तथाकथित पावर हिटर बताया, इसके बाद लैसनर से पूछा गया कि हंट ने आपको सबसे अच्छा शाट मारा, तो लैसनर ने कहा मुझे नहीं पता यह उनका सर्वश्रेष्ठ था।

स्टेफनी मैकमैहन पर बोले ब्रॉक लैसनर

4ef0b-1501520111-800

स्टेफनी ने दावा किया कि WWE में लैसनर के होने के बावजूद और समरस्लैम के पास होने के बावजूद उन्होंने लैसनर को UFC में जाने की इजाजत दी, जबकि वह इसका समर्थन नहीं करती हैं। हालांकि स्टेफनी के इस कदम पर WWE ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। स्टेफनी ने कहा कि UFC का WWE से कोई मुकाबला नहीं है। इस बारे में जब लैसनर से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो लैसनर बड़े ही कम शब्दों में जवाब देते हुए कहा, कि 'आई डोंट केयर व्हाट सी सेज'(उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि स्टेफनी ने क्या कहा?) लेखक: डेनियल क्रंप, अनुवादक: अंकित कुमार